Get App

अगस्त 2023 के बाद दिखी बाजार में सबसे लंबी वीकली गिरावट, FIIs की बिकवाली जारी, DIIs ने की खरीदारी

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने हफ्ते के दौरान भारतीय बाजारों से पैसे निकालना जारी रखा। उन्होंने 20,024.27 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची। हालांकि इसकी भरपाई घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) द्वारा की गई। उन्होंने 22,914.63 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी। अब तक इस महीने में, FII ने 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक की इक्विटी बेची, जबकि DII ने 97,090.83 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Oct 26, 2024 पर 3:53 PM
अगस्त 2023 के बाद दिखी बाजार में सबसे लंबी वीकली गिरावट, FIIs की बिकवाली जारी, DIIs ने की खरीदारी
मार्केट कैप के लिहाज से हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार मूल्य सबसे ज्यादा गिरा। दूसरी ओर एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस ने अपने मार्केट कैप में सबसे ज्यादा इजाफा किया

Market This Week: कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन 25 अक्टूबर को समाप्त चौथे लगातार हफ्ते में बाजार में गिरावट जारी रही। अगस्त 2023 के बाद से सबसे लंबी गिरावट का सिलसिला देखने को मिला। चीन के प्रोत्साहन उपायों के कारण भारी एफआईआई आउटफ्लो, कमजोर Q2 अर्निंग सीजन और मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव के बीच बाजार में बिकवाली जारी रही। अक्टूबर महीने के लिए, दोनों बेंचमार्क में 6 प्रतिशत की गिरावट आई। इस हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 1,822.46 अंक या 2.24 प्रतिशत गिरकर 79,402.29 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 673.25 अंक या 2.70 प्रतिशत गिरकर 24,180.80 पर बंद हुआ।

BSE Small-cap इंडेक्स 7.3 प्रतिशत टूटा

बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स में 7.3 प्रतिशत की गिरावट आई। इसके पीएनसी इंफ्राटेक, Huhtamaki India, चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन, केपीआईटी टेक्नोलॉजीज, ब्लिस जीवीएस फार्मा, आरबीएल बैंक, पूनावाला फिनकॉर्प, ग्रेविटा इंडिया, आईआईएफएल सिक्योरिटीज 20-32 प्रतिशत की गिरावट आई। दूसरी ओर टाइमेक्स ग्रुप इंडिया, केयर रेटिंग्स, एम्बर एंटरप्राइजेज इंडिया, दीपक फर्टिलाइजर्स, सिटी यूनियन बैंक ने 10-15 प्रतिशत के बीच तेजी नजर आई।

BSE Mid-cap इंडेक्स में 5.2 प्रतिशत और लार्ज कैप में 3.2 प्रतिशत की गिरावट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें