Market This Week: कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन 25 अक्टूबर को समाप्त चौथे लगातार हफ्ते में बाजार में गिरावट जारी रही। अगस्त 2023 के बाद से सबसे लंबी गिरावट का सिलसिला देखने को मिला। चीन के प्रोत्साहन उपायों के कारण भारी एफआईआई आउटफ्लो, कमजोर Q2 अर्निंग सीजन और मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव के बीच बाजार में बिकवाली जारी रही। अक्टूबर महीने के लिए, दोनों बेंचमार्क में 6 प्रतिशत की गिरावट आई। इस हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 1,822.46 अंक या 2.24 प्रतिशत गिरकर 79,402.29 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 673.25 अंक या 2.70 प्रतिशत गिरकर 24,180.80 पर बंद हुआ।