Get App

बाजार में लगातार छठे दिन दबाव, जानिये एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पालवीय ने किन स्टॉक्स पर लगाया दांव

निफ्टी में आज दोपहर 12 बजे के दौरान सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 17000, 17100 और 17200 के लेवल पर एक्टिव नजर आये

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 28, 2022 पर 2:07 PM
बाजार में लगातार छठे दिन दबाव, जानिये एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पालवीय ने किन स्टॉक्स पर लगाया दांव
एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पालवीय ने कहा कि आज बैंक निफ्टी में लॉन्ग पोजीशन लेने से बचना चाहिए जबकि निफ्टी में ट्रेडिंग के लिहाज से 16900 का लेवल अहम होगा

बाजार में लगातार छठे दिन दबाव दिख रहा है। हालांकि निचले स्तरों से रिकवरी की कोशिश दिख रही है। निफ्टी 17000 और बैंक निफ्टी 38000 का स्तर बनाए रखने की पुरजोर कोशिश कर रहा हैं। हालांकि निफ्टी 17000 के नीचे फिसल गया है जबकि बैंक निफ्टी 38000 के स्तर को संभाल पा रहा है। वीकली एक्सपायरी से एक दिन पहले निफ्टी और बैंक निफ्टी दोनों में पुट राइटर्स का दबदबा बढ़ रहा है। दोनों में कॉल राइटर्स ने अपनी पोजिशन हल्की करनी शुरू कर दी है।

सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में आज के हमारे एक्सपर्ट एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पालवीय हैं। राजेश ने आज अपने शानदार कॉल्स बताये और इन्होंने एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया।

एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पालवीय की बाजार पर राय

आज निफ्टी में 17000 के ऊपर यदि मजबूती से टिकते हैं तो इसमें 17100 का स्तर देखने को मिल सकता है। वहीं ट्रेडिंग के लिहाज से देखें को आज और कल के लिए 16900 का स्तर महत्वपूर्ण होगा। वीकली एक्सपायरी को अगर 16900 का स्तर नहीं तोड़ता है तो आज की रिकवरी के बलबूते निफ्टी फिर से 17100 से 17150 के लेवल तक चढ़ सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें