Get App

बाजार की रैली आगे भी रहेगी जारी, रियल्टी, ऑटो सेक्टर मचाएंगे धमाल: अभय अग्रवाल

अभय अग्रवाल ने कहा कि रियल्टी प्रोजेक्ट की डिमांड काफी अच्छी है। पिछले 6 महीने में रियल्टी के दाम में 25-40 फीसदी तक बढ़े है। घर खरीदार 50 फीसदी लोन पर घरों की बाईंग कर रहे है जबकि 50 फीसदी वो घरों के लिए खुद के फंड का इस्तेमाल कर रहे है। ऐसे में रेश्यों ज्यादा लोन की तरफ नहीं गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 08, 2023 पर 8:19 AM
बाजार की रैली आगे भी रहेगी जारी, रियल्टी, ऑटो सेक्टर मचाएंगे धमाल: अभय अग्रवाल
अभय अग्रवाल ने इस बातचीत में आगे कहा कि 2-3 महीने में IT में खरीदारी का मौका मिलेगा।

बाजार के आगे के आउटलुक पर बात करते हुए Piper Serica के फाउंडर और फंड मैनेजर अभय अग्रवाल ने कहा कि बाजार में वाइल्ड रिकवरी देखने को मिल रही है। निवेशकों का फोकस वैल्यूएशन वाले शेयरों पर है। फिलहाल बाजार में हर तरफ तेजी दिख रही है और बाजार की यह रैली आगे भी जारी रहेगी। लिहाजा इस बाजार में ऐसे स्टॉक्स पर फोकस करें जिन्होंने 2-3 सालों से कोई खास प्रदर्शन ना किया हो। अभय अग्रवाल ने यह भी कहा कि आगे लार्जकैप के साथ मिड-स्मॉलकैप भी चलेंगे। बाजार में तेज गिरावट की आशंका नहीं है। निवेशकों को मेरी सलाह होगी कि वह बाजार से अपना अप्रोच कम ना करें। प्रॉफिट के वजह से अगर आपका अलोकेशन इक्विटी पोर्टफोलियो में है तो निवेशक उसे थोड़ा कम कर सकते है लेकिन मौजूदा स्तर से बाजार में घबराने की जरुरत नहीं है।

IT में खरीदारी का मौका मिलेगा

अभय अग्रवाल ने इस बातचीत में आगे कहा कि 2-3 महीने में IT में खरीदारी का मौका मिलेगा। अंडरपरफॉर्मेंस के बाद अब फार्मा में तेजी बढ़ेगी। ये समय इक्विटी में एलोकेशन घटाने का नहीं है।

रियल्टी प्रोजेक्ट की डिमांड काफी अच्छी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें