Get App

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन दायरे में बाजार, इन 4 शेयर्स पर लगाएं दांव होगा तगड़ा मुनाफा

Reliance पर प्रशांत सावंत ने सस्ता ऑप्शन लेने की राय दी। उन्होंने कहा कि इसमें मई की एक्सपायरी वाली 2400 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छी कमाई हो सकती है। इसमें 55.15 रुपये के लेवल पर खरीदारी करें। इसमें कुछ ही दिनों में 75 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। इन्होंने इसमें 40 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की राय भी दी

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Apr 28, 2023 पर 12:24 PM
कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन दायरे में बाजार, इन 4 शेयर्स पर लगाएं दांव होगा तगड़ा मुनाफा
CCL Products पर शर्मिला जोशी ने मिडकैप सेगमेंट से 603 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी है

बाजार में बेहतर ग्लोबल संकेत भी जोश नहीं भर पाए। इसकी वजह से आज मई सीरीज की सुस्त शुरुआत देखने को मिली। बाजार एक दायरे में कारोबार करता नजर आया। बैंक शेयर दबाव बना रहे हैं लेकिन मिडकैप शेयरों का अच्छा प्रदर्शन जारी है। इंडेक्स 3 महीने के उच्चम स्तर पर पहुंच गया है। वहीं रिलायंस का बाजार में दम दिख रहा है। जियो फाइनेंशियल के डीमर्जर को लेकर 2 मई की बोर्ड बैठक से पहले शेयर में जोश नजर आया है। आज कंपनी का शेयर करीब 1 परसेंट ऊपर कारोबार कर रहा है। ऐसे माहौल में कमाई के लिए प्रशांत सावंत ने रिलायंस पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि चंदन तापड़िया ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स फ्यूचर में एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इनके अलावा मानस जायसवाल ने एसआरएफ पर दांव लगाया। जबकि शर्मिला जोशी ने सीसीएल प्रोडक्ट्स पर मिडकैप स्टॉक सुझाया।

चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Reliance

प्रशांत सावंत ने Reliance के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें मई की एक्सपायरी वाली 2400 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 55.15 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 75 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 40 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः Hindustan Aeronautics Future

चंदन तापड़िया ने Hindustan Aeronautics पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Hindustan Aeronautics में 2917 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 3050 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 2840 रुपये पर लगाएं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें