बाजार में बेहतर ग्लोबल संकेत भी जोश नहीं भर पाए। इसकी वजह से आज मई सीरीज की सुस्त शुरुआत देखने को मिली। बाजार एक दायरे में कारोबार करता नजर आया। बैंक शेयर दबाव बना रहे हैं लेकिन मिडकैप शेयरों का अच्छा प्रदर्शन जारी है। इंडेक्स 3 महीने के उच्चम स्तर पर पहुंच गया है। वहीं रिलायंस का बाजार में दम दिख रहा है। जियो फाइनेंशियल के डीमर्जर को लेकर 2 मई की बोर्ड बैठक से पहले शेयर में जोश नजर आया है। आज कंपनी का शेयर करीब 1 परसेंट ऊपर कारोबार कर रहा है। ऐसे माहौल में कमाई के लिए प्रशांत सावंत ने रिलायंस पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि चंदन तापड़िया ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स फ्यूचर में एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इनके अलावा मानस जायसवाल ने एसआरएफ पर दांव लगाया। जबकि शर्मिला जोशी ने सीसीएल प्रोडक्ट्स पर मिडकैप स्टॉक सुझाया।
