Get App

SEBI ने बायबैक नियमों में बदलाव को दी मंजूरी, रकम इस्तेमाल करने की समयसीमा बढ़ी

SEBI की बोर्ड बैठक में आज लिये गये फैसले के तहत एक्सचेंज रूट के जरिये होने वाले बायबैक नियम को हटाया जायेगा। इस नियम को चरणबद्ध तरीके हटाया जायेगा। वहीं QSB (QUALIFIED STOCK BROKER) के चयन के लिए कुछ नियम होंगे। नये नियमों के तहत कुछ बड़े ब्रोकर को QSB बनाया जाएगा। बायबैक पर ड्राफ्ट फाइल करने का नियम समाप्त कर दिया गया है

Yash Jainअपडेटेड Dec 20, 2022 पर 6:05 PM
SEBI ने बायबैक नियमों में बदलाव को दी मंजूरी, रकम इस्तेमाल करने की समयसीमा बढ़ी
SEBI की बोर्ड मीटिंग में बायबैक से जुड़े दस्तावेज, विज्ञापन को प्रकाशित करना अनिवार्य कर दिया गया है। नये नियमों के तहत 18 दिन में बायबैक प्रक्रिया पूरी होगी

अपडेट

सेबी की आज हुई बोर्ड बैठक में कई अहम फैसले लिये गये हैं। जिसके तहत बायबैक नियमों में बदलाव को मंजूरी दे दी गई है। आज लिये गये फैसले के तहत एक्सचेंज रूट के जरिये होने वाले बायबैक नियम को हटाया जायेगा। इस नियम को चरणबद्ध तरीके से हटाने पर सहमति बनी है। इसके साथ ही टीवी-18 की खबर पर मुहर लग गई है। गौरतलब है कि सीएनबीसी-टीवी 18 ने पहले ही बताया था कि सेबी की आज होने वाली बैठक में बायबैक नियमों को मंजूरी दी जा सकती है।

इसके अलावा आज की बैठक में ये तय किया गया कि QSB के चयन के लिए कुछ नियम होंगे। कुछ बड़े ब्रोकर को QSB बनाया जाएगा। बायबैक पर ड्राफ्ट फाइल करने का नियम हटा दिया गया है। मर्चेंट बैंक की वेबसाइट पर SEs अनिवार्य कर दिया गया है। इतना ही नहीं बायबैक से जुड़े दस्तावेज, विज्ञापन प्रकाशित करना अनिवार्य कर दिया गया है। अब से 18 दिन में बायबैक प्रक्रिया पूरी होगी।

सेबी ने अपने फैसले में रिकॉर्ड डेट से 1 दिन पहले प्राइस बढ़ाने की छूट दी है। इसके तहत एक दिन पहले तक बायबैक प्राइस बढ़ा सकते हैं। कंपनियों को बायबैक प्राइस बढ़ाने की रियायत मिलेगी। बायबैक के लिए एक्सचेंज में अलग विंडो होगी। यहां तक बायबैक को समझने के लिए भी अलग विंडो बनाई जाएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें