कल की तूफानी तेजी के बाद बाजार में आज कंसोलिडेशन का मूड। निफ्टी 22350 के करीब फ्लैट कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी में भी मामूली बढ़त देखने को मिल रही है। मिडकैप और स्मॉल कैप आज आउटपरफॉर्म कर रहे हैं। मेटल और फार्मा शेयरों में तेजी है। निफ्टी फार्मा और मेटल इंडेक्स 1-1 फीसदी मजबूत दिख रहे हैं। जिंदल स्टेनलेस करीब 5 फीसदी चढ़कर वायदा का टॉप गेनर बना है। IT और NBFCs शेयरोंमें भी रौनक है। श्रीराम फाइनेंस करीब 2 फीसदी मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। ऐसे में बाजार के आगे के आउटलुक पर बात करते हुए Trust Mutual Fund के CIO मिहिर वोरा ने कहा कि RBI के लिक्विडिटी बढ़ाने से मार्केट सेंटिमेंट सुधरा है। महंगाई की जगह अब RBI का फोकस ग्रोथ पर है।