Get App

RBI के लिक्विडिटी बढ़ाने से मार्केट सेंटिमेंट सुधरा, बड़े बैकों और NBFCs में निवेश के मौके - मिहिर वोरा

फाइनेंशियल मार्केट में करीब 3 दशक का अनुभव रखने वाले मिहिर वोरा ने आगे कहा कि 3 महीने में डॉलर इंडेक्स में 10 फीसदी की तेजी आई थी। लेकिन अब डॉलर इंडेक्स में नरमी से माहौल सुधर रहा है। क्रूड की नरमी से भी सेंटिमेंट सुधर रहा है। बड़े बैकों और NBFCs में निवेश के मौके हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 06, 2025 पर 12:03 PM
RBI के लिक्विडिटी बढ़ाने से मार्केट सेंटिमेंट सुधरा, बड़े बैकों और NBFCs में निवेश के मौके - मिहिर वोरा
मिहिर वोरा ने कहा कि टेस्ला की एंट्री से ऑटो पर ज्यादा असर नहीं होगा। ट्रंप के टैरिफ वॉर से अनिश्चितता बढ़ रही है

कल की तूफानी तेजी के बाद बाजार में आज कंसोलिडेशन का मूड। निफ्टी 22350 के करीब फ्लैट कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी में भी मामूली बढ़त देखने को मिल रही है। मिडकैप और स्मॉल कैप आज आउटपरफॉर्म कर रहे हैं। मेटल और फार्मा शेयरों में तेजी है। निफ्टी फार्मा और मेटल इंडेक्स 1-1 फीसदी मजबूत दिख रहे हैं। जिंदल स्टेनलेस करीब 5 फीसदी चढ़कर वायदा का टॉप गेनर बना है। IT और NBFCs शेयरोंमें भी रौनक है। श्रीराम फाइनेंस करीब 2 फीसदी मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। ऐसे में बाजार के आगे के आउटलुक पर बात करते हुए Trust Mutual Fund के CIO मिहिर वोरा ने कहा कि RBI के लिक्विडिटी बढ़ाने से मार्केट सेंटिमेंट सुधरा है। महंगाई की जगह अब RBI का फोकस ग्रोथ पर है।

फाइनेंशियल मार्केट में करीब 3 दशक का अनुभव रखने वाले मिहिर वोरा ने आगे कहा कि 3 महीने में डॉलर इंडेक्स में 10 फीसदी की तेजी आई थी। लेकिन अब डॉलर इंडेक्स में नरमी से माहौल सुधर रहा है। क्रूड की नरमी से भी सेंटिमेंट सुधर रहा है। बड़े बैकों और NBFCs में निवेश के मौके हैं। फार्मा के चुनिंदा शेयरों पर ही फोकस है। मिहिर को रेलवे,कैपिटल गुड्स, डिफेंस और मिडकैप IT भी पसंद है। लेकिन लार्जकैप IT पर उनका अंडरवेट नजरिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें