Get App

Share Market: निफ्टी और बैंक निफ्टी में सही रणनीति से हो सकती है शानदार कमाई, एक्सपर्ट्स से जानें कैसे लगाएं सही दांव

FIIs और DIIs के आंकड़े बेहद मजबूत हैं। इंडेक्स की प्लेसमेंट भी काफी अच्छा है। मोमेंटम के लिए पहला बेस 17268-210 कायम रहना जरूरी है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Oct 06, 2022 पर 9:08 AM
Share Market: निफ्टी और बैंक निफ्टी में सही रणनीति से हो सकती है शानदार कमाई, एक्सपर्ट्स से जानें कैसे लगाएं सही दांव
सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा कि निफ्टी के लिए पहला रेजिस्टेंस 17410-17455 पर और बड़ा रेजिस्टेंस 17491-17523/566 पर है। इसका पहला बेस 17268-17210 पर और बड़ा बेस 17155-17110 है

आज मार्केट का सेटअप कैसा नजर आ रहा है और कहां कमाई के मौके नजर आ रहे हैं, इस पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज के अनुज सिंघल ने कहा कि भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत पॉजिटिव हैं। भारत आउटपरफॉर्म कर रहा है। खराब दिनों में भारत डिकपलिंग के संकेत (decoupling shine)दिखा रहा है। बाजार में अब 'गिरावट में खरीदें' की रणनीति रखें। घरेलू इकोनॉमी से जुड़े शेयर ज्यादा चलेंगे। हालांकि क्रूड में तेजी एक चिंता का विषय है।

संस्थागत निवेशकों के आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले कारोबारी दिन FIIs और DIIs दोनों ने खरीदारी की है। कुल खरीदारी 2300 करोड़ रूपए की रही है। मंगलवार को FIIs की तरफ से भारी शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली। मंगलवार को FIIs ने 36000 शॉर्ट कवर किए। FIIs के शॉर्ट अब घटकर 92000 कॉन्ट्रैक्ट पर आ गए हैं।

निफ्टी पर रणनीति की बात करें तो इसका बेस बढ़कर अब 17200 पर पहुंच गया है। रजिस्टेंस अब 17,490 (20 DMA) पर पहुंच गया है। निफ्टी बैंक की बात करें तो ये बाजार में अब लीडरशिप पोजीशन में हैं। इसका बेस बढ़कर अब 38,500 पर आ गया है। रजिस्टेंस अब 39840 (20 DMA) पर नजर आ रहा।

निफ्टी और बैंक निफ्टी पर आज क्या हो कमाई की रणनीति इस पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा कि निफ्टी के लिए पहला रेजिस्टेंस 17410-17455 पर और बड़ा रेजिस्टेंस 17491-17523/566 पर है। इसका पहला बेस 17268-17210 पर और बड़ा बेस 17155-17110 है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें