आज मार्केट का सेटअप कैसा नजर आ रहा है और कहां कमाई के मौके नजर आ रहे हैं, इस पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज के अनुज सिंघल ने कहा कि भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत पॉजिटिव हैं। भारत आउटपरफॉर्म कर रहा है। खराब दिनों में भारत डिकपलिंग के संकेत (decoupling shine)दिखा रहा है। बाजार में अब 'गिरावट में खरीदें' की रणनीति रखें। घरेलू इकोनॉमी से जुड़े शेयर ज्यादा चलेंगे। हालांकि क्रूड में तेजी एक चिंता का विषय है।