Market Strategy For Monday:2 हफ्ते की वीकली गिरावट के बाद 22 नवंबर को बाजार विधानसभा चुनाव नतीजों से पहले जोश में दिखा। सेंसेक्स-निफ्टी कल 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर बंद हुए। शुक्रवार की शानदार तेजी की वजह से बाजार वीकली आधार पर बढ़त पर बंद होने में कामयाब रहा। कल की तेजी में BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी रही। बता दें कि 22 नवंबर को खत्म हुए हफ्ते सेंसेक्स में 1.98 फीसदी की बढ़त देखने को मिली जबकि निफ्टी बैंक में 1.90 फीसदी की बढ़त रही। वहीं निफ्टी 1.59 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।