Get App

Market Strategy For Monday: कल की शानदार तेजी के बाद अब सोमवार के लिए बाजार में क्या रखें स्ट्रैटेजी? जानें यहां

Market Strategy For Monday: अनुज सिंघल ने कहा कि एक्जिट पोल अगर सही रहे तो ये नई तेजी की शुरुआत होगी। एक्जिट पोल सही हुआ तो सोमवार को निफ्टी 24,500 भी हो सकता है। जिसके चलते डिफेंस, PSU, रेलवे शेयरों में बड़ी तेजी आ सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 23, 2024 पर 8:24 AM
Market Strategy For Monday: कल की शानदार तेजी के बाद अब सोमवार के लिए बाजार में क्या रखें स्ट्रैटेजी?  जानें यहां
22 नवंबर को खत्म हुए हफ्ते सेंसेक्स में 1.98 फीसदी की बढ़त देखने को मिली जबकि निफ्टी बैंक में 1.90 फीसदी की बढ़त रही। वहीं निफ्टी 1.59 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।

Market Strategy For Monday:2 हफ्ते की वीकली गिरावट के बाद 22 नवंबर को बाजार विधानसभा चुनाव नतीजों से पहले जोश में दिखा। सेंसेक्स-निफ्टी कल 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर बंद हुए। शुक्रवार की शानदार तेजी की वजह से बाजार वीकली आधार पर बढ़त पर बंद होने में कामयाब रहा। कल की तेजी में BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी रही। बता दें कि 22 नवंबर को खत्म हुए हफ्ते सेंसेक्स में 1.98 फीसदी की बढ़त देखने को मिली जबकि निफ्टी बैंक में 1.90 फीसदी की बढ़त रही। वहीं निफ्टी 1.59 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।

इस हफ्ते निफ्टी ऑटो इंडेक्स 2.79 फीसदी, निफ्टी आईटी इंडेक्स 2.22 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स 2.10 फीसदी, निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स 1.92 फीसदी और निफ्टी इंफ्रा इंडेक्स 1.25 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुए।

इस हफ्ते निफ्टी के चढ़ने वाले शेयर

इस हफ्ते Power Grid में 7.96 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। वहीं M&M 7.33 फीसदी और Ultratech Cement का शेयर 6.03 फीसदी और Hero MotoCorp का शेयर 4.13 फीसदी चढ़ा है। वहीं JSW Steel 4.08 फीसदी, Hindalco 3.95फीसदी, Titan 3.93फीसदी चढ़ा, Tech Mahindra 3.55फीसदी चढ़ा, Tata Steel में 3.48 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें