Market Strategy : बाजार की आगे की चाल और आउटलुक पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा आज खुलते ही बाजार 4 बड़े नतीजों पर रिएक्शन देगा। रिलायंस निचले स्तरों से चला है लेकिन फिर भी 4-5% की रैली की जगह है। इंफोसिस के नतीजे ठीक-ठाक, लेकिन ADR 6% नीचे है। इंफोसिस की कमेंट्री उतनी मजबूत नहीं है। इसके अलावा इंफोसिस की वैल्यूएशन अब TCS से ज्यादा है, अपसाइड सीमित है। एक्सिस बैंक के मामले में नतीजों से ज्यादा पोजीशनिंग महत्वपूर्ण है। पूरे गांव को पता था कि एक्सिस बैंक के नतीजे इस तिमाही में कमजोर होंगे। लेकिन एक्सिस बैंक 52 हफ्ते के लो के करीब, वैल्युएशंस काफी आकर्षक है।
