Get App

Market Strategy : बाजार का बड़ा ट्रेंड अब भी कुल मिलाकर निगेटिव, 4 बाहुबली नतीजों का रिएक्शन तय करेगा आगे की चाल

अनुज सिंघल ने कहा आज खुलते ही बाजार 4 बड़े नतीजों पर रिएक्शन देगा। रिलायंस निचले स्तरों से चला है लेकिन फिर भी 4-5% की रैली की जगह है। इंफोसिस के नतीजे ठीक-ठाक, लेकिन ADR 6% नीचे है। इंफोसिस की कमेंट्री उतनी मजबूत नहीं है। इसके अलावा इंफोसिस की वैल्यूएशन अब TCS से ज्यादा है, अपसाइड सीमित है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 17, 2025 पर 9:03 AM
Market Strategy : बाजार का बड़ा ट्रेंड अब भी कुल मिलाकर निगेटिव, 4 बाहुबली नतीजों का रिएक्शन तय करेगा आगे की चाल
अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी बैंक से आज बिलकुल दूर रहें। एक्सिस बैंक कैसा रिेएक्ट करेगा

Market Strategy : बाजार की आगे की चाल और आउटलुक पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा आज खुलते ही बाजार 4 बड़े नतीजों पर रिएक्शन देगा। रिलायंस निचले स्तरों से चला है लेकिन फिर भी 4-5% की रैली की जगह है। इंफोसिस के नतीजे ठीक-ठाक, लेकिन ADR 6% नीचे है। इंफोसिस की कमेंट्री उतनी मजबूत नहीं है। इसके अलावा इंफोसिस की वैल्यूएशन अब TCS से ज्यादा है, अपसाइड सीमित है। एक्सिस बैंक के मामले में नतीजों से ज्यादा पोजीशनिंग महत्वपूर्ण है। पूरे गांव को पता था कि एक्सिस बैंक के नतीजे इस तिमाही में कमजोर होंगे। लेकिन एक्सिस बैंक 52 हफ्ते के लो के करीब, वैल्युएशंस काफी आकर्षक है।

एक्सिस के मामले में 'लकीर के फकीर' वाला एनालिसिस नहीं चलेगा। हैवल्स के नतीजे मुझे अच्छे लगे, खासकर पोजीशनिंग के कारण है। हैवल्स पहले ही 7% नीचे है और ज्यादातर सेगमेंट्स में नतीजे अच्छे हैं। अब बात हो निफ्टी की तो शायद हम कल के लो के नीचे खुलें। अगर 23,134-23,146 के नीचे गए तो यह काउंटर ट्रेंड रैली खत्म हो जाएगी।

बाजार: अब क्या है ट्रेंड?

अनुज सिंघल ने कहा कि बाजार का बड़ा ट्रेंड अब भी कुल मिलाकर निगेटिव है। बड़े ट्रेंड को बदलने के लिए 23,650 के ऊपर बंद होना जरूरी है। इस समय बाजार में एक काउंटर ट्रेंड रैली है। अभी इस रैली को इसी तरह से approach करिए। इस रैली में फंसने की गलती नहीं करनी है। इस रैली में जितना हो सके, फंसी हुई पोजीशन से निकलें। खास तौर से वो शेयर जहां आप गलती से हाई में फंसे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें