Market This week: वीकली आधार पर बाजार ने पिछले हफ्ते की बढ़त गंवाई और वौलेटिलिटी के बीच सेंसेक्स-निफ्टी 1 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। ईरान पर इजरायल के हमले के बाद बढ़ता जियोपॉलिटिकल तनाव, कच्चे तेल की कीमतों में उछाल, अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता को लेकर बनी रही अनिश्चितता ने बाजार में दबाव बनाने का काम किया। हालांकि 75 महीने के निचले स्तर पर CPI inflation और मानसून की प्रगति ने भारतीय बाजारों को कुछ राहत देने का काम किया।