Get App

Market This week: जियोपॉलिटिकल तनाव के बीच इस हफ्ते वीकली आधार पर लाल निशान में बंद हुआ बाजार, रियल्टी, पीएसयू बैंक में दिखा सबसे ज्यादा दबाव

Market This week: 13 जून को खत्म हुए हफ्ते में बीएसई का सेंसेक्स 1,070.39 अंक यानी 1.3 फीसदी की गिरावट के साथ 81,118.60 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी50 284.45 अंक यानी 1.13 फीसदी की गिरावट के साथ 24,718.60 के स्तर पर बंद हुआ

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 14, 2025 पर 11:35 AM
Market This week: जियोपॉलिटिकल तनाव के बीच इस हफ्ते वीकली आधार पर लाल निशान में बंद हुआ बाजार, रियल्टी, पीएसयू बैंक में दिखा सबसे ज्यादा दबाव
निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 2.3 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स 2 फीसदी, निफ्टी बैंक 2 फीसदी लुढ़का।

Market This week: वीकली आधार पर बाजार ने पिछले हफ्ते की बढ़त गंवाई और वौलेटिलिटी के बीच सेंसेक्स-निफ्टी 1 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। ईरान पर इजरायल के हमले के बाद बढ़ता जियोपॉलिटिकल तनाव,  कच्चे तेल की कीमतों में   उछाल, अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता को लेकर बनी रही अनिश्चितता ने बाजार में दबाव बनाने का काम किया। हालांकि 75 महीने के निचले स्तर पर  CPI inflation और मानसून की प्रगति ने भारतीय बाजारों को कुछ राहत देने का काम किया।

13 जून को खत्म हुए हफ्ते में बीएसई का सेंसेक्स 1,070.39 अंक यानी 1.3 फीसदी की गिरावट के साथ 81,118.60 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी50 284.45 अंक यानी 1.13 फीसदी की गिरावट के साथ 24,718.60 के स्तर पर बंद हुआ।

बीएसई का लॉर्जकैप इंडेक्स 1 फीसदी टूटा। United Spirits, IDBI Bank, Indian Railway Finance Corporation, Swiggy, Indian Overseas Bank, Eternal, Union Bank of India, Adani Ports and Special Economic Zone, Jindal Steel & Power, Macrotech Developers टॉप लूजर रहा। वहीं दूसरी तरफ Tech Mahindra, Oil and Natural Gas Corporation, Wipro, Hyundai Motor India, LTIMindtree, Grasim Industries, HCL Technologies, Dr Reddy's Laboratories टॉप गेनर रहा।

बीते हफ्ते बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी टूटा। Brainbees Solutions, One 97 Communications (Paytm), Kalyan Jewellers India, Nippon Life India Asset Management, GMR Airports, Relaxo Footwears, Mazagon Dock Shipbuilders, Container Corporation of India, Godrej Industries, Indian Hotels Company, Indraprastha Gas, Star Health & Allied Insurance Company, Rail Vikas Nigam, SJVN मिडकैप का टॉप लूजर रहा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें