Get App

Market This week: बीते हफ्ते बाजार ने दिखाई 2 सालों में सबसे लंबी साप्ताहिक गिरावट, रुपये में कमजोरी रही जारी

Market This week: 01 अगस्त को खत्म हुए हफ्ते में सेंसेक्स 863.18 अंक यानी 1.05 फीसदी की गिरावट के साथ 80,599.91 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 271.65 अंक यानी 1.09 फीसदी की गिरावट के साथ 24,565.35 के स्तर पर बंद हुआ

Edited By: Sujata Yadavअपडेटेड Aug 02, 2025 पर 12:38 PM
Market This week: बीते हफ्ते बाजार ने दिखाई 2 सालों में सबसे लंबी साप्ताहिक गिरावट, रुपये में कमजोरी रही जारी
डॉलर इंडेक्स के 100 के स्तर के करीब पहुंचने के साथ ही भारतीय रुपये में लगातार चौथे हफ़्ते गिरावट जारी रही

Market This week: भारत पर ट्रंप के 25% टैरिफ, फेड के आक्रामक संकेतों, मिश्रित Q1 आय और लगातार एफआईआई बिकवाली को लेकर बाजार निवेशक चिंतित नजर आए। यहीं कारण रहा कि भारतीय बेंचमार्क सूचकांकों में लगातार 5वें सप्ताह गिरावट जारी रही और इसी के साथ बाजार ने 2 सालों में सबसे लंबी साप्ताहिक गिरावट दर्ज की गई।

01 अगस्त को खत्म हुए हफ्ते में सेंसेक्स 863.18 अंक यानी 1.05 फीसदी की गिरावट के साथ 80,599.91 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 271.65 अंक यानी 1.09 फीसदी की गिरावट के साथ 24,565.35 के स्तर पर बंद हुआ।

बीते हफ्ते बीएसई का लॉर्जकैप इंडेक्स 1.2 फीसदी टूटा। SBI Cards & Payment Services, Indus Towers, Kotak Mahindra Bank, Waaree Energies, DLF, Adani Enterprises, Wipro, Vedanta लॉर्जकैप के टॉप लूजर रहा। वहीं Varun Beverages, Avenue Supermarts, Bosch, Jio Financial Services, Larsen & Toubro, Hindustan Unilever टॉप गेनर रहा।

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.8 फीसदी की गिरावट रही। Godrej Properties, Relaxo Footwears, Bandhan Bank, Premier Energies, Steel Authority of India, Vedant Fashions, Rail Vikas Nigam, Petronet LNG, Zee Entertainment Enterprises टॉर लूजर रहा। जबकि New India Assurance Company, Coromandel International, MphasiS, Go Digit General Insurance, Jindal Stainless, Procter and Gamble Hygiene and Health Care, Thermax, Page Industries गेनर रहा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें