Market This week: भारत पर ट्रंप के 25% टैरिफ, फेड के आक्रामक संकेतों, मिश्रित Q1 आय और लगातार एफआईआई बिकवाली को लेकर बाजार निवेशक चिंतित नजर आए। यहीं कारण रहा कि भारतीय बेंचमार्क सूचकांकों में लगातार 5वें सप्ताह गिरावट जारी रही और इसी के साथ बाजार ने 2 सालों में सबसे लंबी साप्ताहिक गिरावट दर्ज की गई।
