बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव, कमजोर तिमाही आय अनुमान और एफआईआई द्वारा जारी बिकवाली के बीच वोलेटाइल सत्र में बाजार लगातार दूसरे सप्ताह गिरावट के साथ बंद हुआ। इस सप्ताह बीएसई सेंसेक्स 307.09 अंक या 0.37 फीसदी गिरकर 81,381.36 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 50.3 अंक या 0.20 फीसदी गिरकर 24,964.30 पर बंद हुआ।
