25 अप्रैल को खत्म हुए हफ्ते में बाजार वीकली आधार पर लगातार दूसरे हफ्ते बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहा। इस हफ्ते भी एफआईआई की खरीदारी, यूएस- भारत ट्रेड वार्ता के पॉजिटिव परिणाम, चौथी तिमाही में कंपनी के मिलेजुले नतीजे और पहलगाम हमले के बाद बढ़ते जियोपॉलिटिकल तनाव के बीच बाजार में वौलेटिलिटी रही। बावजूद उसके 25 अप्रैल को खत्म हुए हफ्ते में बीएसई सेंसेक्स 659.33 अंक यानी 0.83 फीसदी की बढ़त के साथ 79,212.53 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 187.7 अंक यानी 0.78 फीसदी की बढ़त के साथ 24,039.35 के स्तर पर बंद हुआ।
