Get App

Market This week: बाजार में लगातार तीसरे हफ्ते भी रही गिरावट जारी, रुपया भी रहा कमजोर

Market This week: 18 जुलाई को खत्म हुए हफ्ते में सेंसेक्स 742.74 अंक यानी 0.90 फीसदी की गिरावट के साथ 81,757.73 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी50 181.45 अंक यानी 0.72 फीसदी की गिरावट के साथ 24,968.40 के स्तर पर बंद हुआ

Edited By: Sujata Yadavअपडेटेड Jul 19, 2025 पर 11:12 AM
Market This week: बाजार में लगातार तीसरे हफ्ते भी रही गिरावट जारी, रुपया भी रहा कमजोर
सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो बीएसई बैंक इंडेक्स 1.3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। जबकि आईटी इंडेक्स इंडेक्स 1.2 फीसदी, बीएसई कैपिटल गुड्स इंडेक्स 1 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ।

Market This week: भारी विदेशी संस्थागत बिकवाली, आईटी और बैंकों की सुस्त कॉर्पोरेट आय और अमेरिका के साथ व्यापार समझौते में अनिश्चितताओं के बीच भारतीय बाजार में लगातार तीसरे हफ्ते गिरावट जारी रही। हालांकि बाजार ने सामान्य से बेहतर मानसून, 77 महीने के निचले स्तर पर मुद्रास्फीति और कम थोक मुद्रास्फीति को नजरअंदाज किया। य़हीं वजह रही कि वीकली आधार पर लगातार तीसरे हफ्ते बाजार गिरावट पर बंद हुआ।

18 जुलाई को खत्म हुए हफ्ते में सेंसेक्स 742.74 अंक यानी 0.90 फीसदी की गिरावट के साथ 81,757.73 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी50 181.45 अंक यानी 0.72 फीसदी की गिरावट के साथ 24,968.40 के स्तर पर बंद हुआ।

बीते हफ्ते बीएसई का लॉर्जकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। HCL Technologies, ICICI Lombard General Insurance Company, ICICI Prudential Life Insurance Company, Tech Mahindra, Jio Financial Services, Kotak Mahindra Bank, Interglobe Aviation, ABB India टॉप लूजर रहा जबकि Varun Beverages, HDFC Asset Management Company, Bosch, Hero MotoCorp, Adani Green Energy निफ्टी का टॉप गेनर रहा।

बीते हफ्ते मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए। Patanjali Foods, Thermax, Piramal Enterprises, Sona BLW Precision Forgings, Gland Pharma, Biocon, Ajanta Pharma, UPL, Godrej Properties में 6-14 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें