Market This week: भारी विदेशी संस्थागत बिकवाली, आईटी और बैंकों की सुस्त कॉर्पोरेट आय और अमेरिका के साथ व्यापार समझौते में अनिश्चितताओं के बीच भारतीय बाजार में लगातार तीसरे हफ्ते गिरावट जारी रही। हालांकि बाजार ने सामान्य से बेहतर मानसून, 77 महीने के निचले स्तर पर मुद्रास्फीति और कम थोक मुद्रास्फीति को नजरअंदाज किया। य़हीं वजह रही कि वीकली आधार पर लगातार तीसरे हफ्ते बाजार गिरावट पर बंद हुआ।