Get App

Market This week: वीकली आधार पर बाजार में दूसरे सप्ताह भी जारी रही तेजी, निचले स्तर पर रहा रुपया

7 फरवरी को खत्म हुए हफ्ते में सेंसेक्स 354.23 अंक यानी 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ 77,860.19 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 77.8 अंक यानी 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 23,559.95 के स्तर पर बंद हुआ।

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 08, 2025 पर 11:14 AM
Market This week: वीकली आधार पर बाजार में दूसरे सप्ताह भी जारी रही तेजी, निचले स्तर पर रहा रुपया
7 फरवरी को खत्म हुए हफ्ते में एफआईआई ने भारतीय बाजार में 8852.31 करोड़ रुपये की बिकवाली की। जबकि डीआईआई ने 6449.67 करोड़ रुपये की खरीदारी की।

Market This week: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की अनिश्चित टैरिफ नीतियां, मिश्रित कॉर्पोरेट आय और आरबीआई द्वारा अपेक्षित 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती के कारण अस्थिरता के बीच भारतीय इक्विटी बाजार ने 7 फरवरी को समाप्त हफ्ते में लगातार दूसरे सप्ताह बढ़त जारी रखी। 7 फरवरी को खत्म हुए हफ्ते में सेंसेक्स 354.23 अंक यानी 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ 77,860.19 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 77.8 अंक यानी 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 23,559.95 के स्तर पर बंद हुआ।

बीते हफ्ते बीएसई का लॉर्जकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। Divis Laboratories, Cholamandalam Investment, Jindal Steel & Power, IndusInd Bank, Bajaj Finance, Adani Ports, Shriram Finance, JSW Steel 5-9 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही। जबकि Trent, Godrej Consumer Products, ITC, Marico, Avenue Supermarts, Britannia Industries, Hindustan Unilever, Indian Railway Finance Corporation मे 5-11 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। Castrol India, Abbott India, GlaxoSmithKline Pharmaceuticals, One 97 Communications. Laurus Labs, Bharti Hexacom, Supreme Industries, Glenmark Pharma, Lupin 7-18 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। वहीं दूसरी तरफ Thermax, Solar Industries India, Colgate Palmolive (India), Rail Vikas Nigam, Emami, Tube Investments of India, United Breweries, Page Industries, Suzlon Energy में 7-12 फीसदी की गिरावट रही।

बीते हफ्ते बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट बंद हुआ। Aarti Pharmalabs, Aegis Logistics, Prudent Corporate Advisory Services, Eris Lifesciences, Vimta Labs, Reliance Infrastructure, Onward Technologies, NGL Fine Chem, Gulf Oil Lubricants India में 15-26 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें