अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय वस्तुओं पर टैरिफ बढ़ाने की धमकी और ट्रेड डील को लेकर बनी अनिश्चितता के चलते बाजार का सेंटीमेंट खराब होने से बेंचमार्क सूचकांक निफ्टी और सेंसेक्स 30 जुलाई को सपाट शुरुआत के बाद अंतत: बढ़त के साथ बंद हुए थे। अब निवेशकों की नज़र अमेरिकी फेड की नीति बैठक पर रहेगी। अमेरिका में ब्याज दरों में कोई बदलाव न होने की उम्मीद है।