Market insight : बाजार की आगे की संभावनाओं पर बात करते हुए सेंट्रम ब्रोकिंग के इक्विटी टेक्निकल और डेरीवेटिव रिसर्च हेड नीलेश जैन ने कहा कि पिछले हफ़्ते निफ्टी इंडेक्स ने तेज़ गैप-अप के साथ शुरुआत की और 25,669 से 24,338 तक की गिरावट को 61.8 फीसदी रिट्रेसमेंट के साथ 25,160 पर पूरा किया। हालांकि, इंडेक्स को जल्द ही तेज़ मुनाफ़ाखोरी का सामना करना पड़ा और यह अपने 50-डे मूविंग एवरेज (DMA) से नीचे 25,010 पर फिसल गया,जो अब इसके लिए तत्काल रेजिस्टेंस का काम कर रहा है। बुलिश गैप लगभग भर चुका है, इससे निकट भविष्य में कंसोलीडेशन की संभावना का संकेत मिलता है।