Stock market: 2025 के लिए बाजार का क्या आउटलुक है और इससे पहले 2024 में अभी और कितनी गिरावट बाकी है इस पर बात करते हुए मार्केट एक्सपर्ट मेहरबून ईरानी ने कहा कि पिछले डेढ़ महीने के अंदर बाजार में तेज गिरावट देखने को मिली है। जब बाजार में गिरावट आती है तो हम ये सोचते हैं निफ्टी अभी और घटेगा, लेकिन हमें ट्रेंडिंग के नजरिए से एक चीज पर ध्यान देना चाहिए कि अगर पिछले 15 दिन का बाजार देखें तो रिलायंस, ऑटो और एफएमसीजी में काफी सुस्ती देखने को मिली है। वहीं, फार्मा और आईटी ने अच्छा प्रदर्शन किया है। ये इस बात का संकेत है कि बाजार अब थीम स्पेसिफिक हो रहा है। इस दौरान कुछ एनर्जी और डिफेंस शेयरों ने भी अच्छा किया है।
