Get App

Market trend : इंडेक्स के बजाय शेयरों पर करें फोकस, 2025 में रिलायंस Nifty को करेगा आउटपरफॉर्म - मेहरबून ईरानी

Stock market : मेहरबून ने कहा कि इस बात को ध्यान में रखें कि इस समय कम से 10 फीसदी स्टॉक ऐसे हैं जो अपने उस स्तर से ऊपर हैं जिस पर वे निफ्टी के 26000 पर रहने के समय थे। इसका सीधा सा मतलब है कि बाजार पूरी तरह से स्टॉक पिकर मार्केट बन गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 22, 2024 पर 6:50 PM
Market trend : इंडेक्स के बजाय शेयरों पर करें फोकस, 2025 में रिलायंस Nifty को करेगा आउटपरफॉर्म - मेहरबून ईरानी
Market outlook : मेहरबून की राय है की एफएमसीजी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और ऑटो में कुछ और समय तक दबाव दिख सकता है

Stock market: 2025 के लिए बाजार का क्या आउटलुक है और इससे पहले 2024 में अभी और कितनी गिरावट बाकी है इस पर बात करते हुए मार्केट एक्सपर्ट मेहरबून ईरानी ने कहा कि पिछले डेढ़ महीने के अंदर बाजार में तेज गिरावट देखने को मिली है। जब बाजार में गिरावट आती है तो हम ये सोचते हैं निफ्टी अभी और घटेगा, लेकिन हमें ट्रेंडिंग के नजरिए से एक चीज पर ध्यान देना चाहिए कि अगर पिछले 15 दिन का बाजार देखें तो रिलायंस, ऑटो और एफएमसीजी में काफी सुस्ती देखने को मिली है। वहीं, फार्मा और आईटी ने अच्छा प्रदर्शन किया है। ये इस बात का संकेत है कि बाजार अब थीम स्पेसिफिक हो रहा है। इस दौरान कुछ एनर्जी और डिफेंस शेयरों ने भी अच्छा किया है।

बाजार पूरी तरह से स्टॉक पिकर मार्केट बना

जहां तक निवेशकों की बात है तो इस बात को ध्यान में रखें कि इस समय कम से 10 फीसदी स्टॉक ऐसे हैं जो अपने उस स्तर से ऊपर हैं जिस पर वे निफ्टी के 26000 पर रहने के समय थे। इसका सीधा सा मतलब है कि बाजार पूरी तरह से स्टॉक पिकर मार्केट बन गया है। ऐसे में हमें निफ्टी को न देखकर उन क्वालिटी शेयरों पर फोकस करना चाहिए जिनमें अच्छा करेक्शन आ चुका है, जिनका सेक्टर अच्छा है, मैनेजमेंट अच्छा है और जिनका वैल्यूएशन अच्छा दिख रहा है। अगर इनमें 5 फीसदी की और गिरावट आती है और अगले 6 महीने में ये 20 फीसदी की तेजी दिखा सकते हैं तो अब आपको और क्या चाहिए।

इस समय बाजार में पैसे बनाना बहुत आसान नहीं

सब समाचार

+ और भी पढ़ें