Get App

KOTAK AMC के नीलेश शाह से जानें साल 2025 के लिए कमाई की 5 बड़ी थीम

कोटक MF की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में कैपेक्स का शानदार दौर चल रहा है। केंद्र सरकार और कॉरपोरेट के खर्च में तेजी आएगी। बैंक क्रेडिट ग्रोथ और डिपॉजिट ग्रोथ का अंतर घटा है। बैंकों पर मार्जिन का दबाव घट सकता है। बाजार के मुकाबले बैंकिंग का वैल्युएशन तर्कसंगत है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 05, 2024 पर 11:29 AM
KOTAK AMC के नीलेश शाह से जानें साल 2025 के लिए कमाई की 5 बड़ी थीम
कोटक MF का कहना है कि IT सर्विस खर्च में सुधार की उम्मीद है। न्यू ऐज सर्विस में भारत की भूमिका बढ़ी है। AI, ब्लॉकचेन, साइबर सिक्योरिटी में भारत अहम प्लेयर है

कोटक MUTUAL FUND ने अगले साल के लिए मार्केट आउटलुक 2025 नाम से एक खास रिपोर्ट निकाली है। इस रिपोर्ट में उन 5 बड़ी थीम्स का जिक्र किया गया है,जहां बड़ा पैसा बन सकता है। इस रिपोर्ट पर खास चर्चा के लिए KOTAK AMC के MD & CEO नीलेश शाह आज सीएनबीसी-आवाज़ के साथ जुड़े। नीलेश शाह की राय है कि अगले साल दिसंबर तक RBI अपनी ब्याज दरों में 50-75 बेसिस प्वांट तक की कटौती कर सकता है। मार्केट में करेक्शन खरीदारी का अच्छा मौका है। सीमित जोखिम के साथ फिक्स्ड इनकम में सामान्य रिटर्न मिलने की उम्मीद है। इस समय बैंक, ऑटो, टेलीकॉम, फार्मा और IT स्पेस में निवेश के अच्छे मौके हैं।

कोटक MF की रिपोर्ट, 2025 के लिए बड़ी थीम

कोटक MF की रिपोर्ट में कहा गया है कि कैपेक्स साइकल रिवाइवल,फाइनेंशियल सर्विस का विस्तार, टेक्नोलॉजी- न्यू एज सर्विस, कंजम्प्शन और रुरल रिवाइवल और हेल्थकेयर 2025 के लिए बड़ी थीम हैं।

कैपेक्स साइकल रिवाइवल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें