कोटक MUTUAL FUND ने अगले साल के लिए मार्केट आउटलुक 2025 नाम से एक खास रिपोर्ट निकाली है। इस रिपोर्ट में उन 5 बड़ी थीम्स का जिक्र किया गया है,जहां बड़ा पैसा बन सकता है। इस रिपोर्ट पर खास चर्चा के लिए KOTAK AMC के MD & CEO नीलेश शाह आज सीएनबीसी-आवाज़ के साथ जुड़े। नीलेश शाह की राय है कि अगले साल दिसंबर तक RBI अपनी ब्याज दरों में 50-75 बेसिस प्वांट तक की कटौती कर सकता है। मार्केट में करेक्शन खरीदारी का अच्छा मौका है। सीमित जोखिम के साथ फिक्स्ड इनकम में सामान्य रिटर्न मिलने की उम्मीद है। इस समय बैंक, ऑटो, टेलीकॉम, फार्मा और IT स्पेस में निवेश के अच्छे मौके हैं।