Get App

Market today : बाजार में कंसोलिडेशन का मूड, निफ्टी और सेंसेक्स में फ्लैट कारोबार, इन अहम लेवल्स पर रहे नजर

Stock market : सुबह 10 बजे के आसपास सेंसेक्स 104.33 अंक या 0.13 प्रतिशत बढ़कर 81,877.99 पर और निफ्टी 32.75 अंक या 0.13 प्रतिशत बढ़कर 25,078.90 पर नजर आ रहा था। लगभग 172 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही थी। वहीं, 116 शेयरों में गिरावट दिख रही थी। जबकि 25 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 09, 2025 पर 10:29 AM
Market today : बाजार में कंसोलिडेशन का मूड, निफ्टी और सेंसेक्स में फ्लैट कारोबार, इन अहम लेवल्स पर रहे नजर
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के वी.के.विजयकुमार का कहना है कि कुल मिलाकर दूसरी तिमाही के नतीजे सामान्य रहने की संभावना है। बाजार की नजर ऑटोमोबाइल और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे सामानों के बाजार में होने वाले विकास पर रहेगी

Market today : भारत के बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स में 9 अक्टूबर के कारबारी सत्र में हल्की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। आईटी शेयरों में आई तेजी ने बाजार को मजबूती दी है। अब बाजार की नज़र टीसीएस के नतीजों से शुरू होने वाले नतीजों के सीज़न पर होगी,जो आज से शुरू होगा।

सुबह 10 बजे के आसपास सेंसेक्स 104.33 अंक या 0.13 प्रतिशत बढ़कर 81,877.99 पर और निफ्टी 32.75 अंक या 0.13 प्रतिशत बढ़कर 25,078.90 पर नजर आ रहा था। लगभग 172 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही थी। वहीं, 116 शेयरों में गिरावट दिख रही थी। जबकि 25 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था।

निफ्टी फार्मा इंडेक्स में लगभग एक प्रतिशत की तेजी नजर आ रही है। जबकि हेल्थकेयर इंडेक्स में भी अच्छी बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। रियल्टी इंडेक्स में 1.3 प्रतिशत की बढ़त दिख रही है। आईटी,मीडिया और तेल एवं गैस इंडेक्स भी हरे निशान में हैं। दूसरी ओर, एफएमसीजी, ऑटो और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में मामूली गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है।

बाजार की नजर आईटी दिग्गज टीसीएस पर टिकी हुई हैं। आज यह सितंबर तिमाही के नतीजों का आगाज करने जा रही है। CNBC-आवाज़ पोल के मुताबिक कंपनी की आय आधे परसेंट से ज्यादा बढ़ सकती है। वहीं, मार्जिन फ्लैट रह सकते हैं। AI और कर्मचारियों की छंटनी को लेकर मैनेजमेंट की कमेंट्री पर नजर रहेगी। टाटा एलेक्सी के नतीजों का भी इंतजार रहेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें