Market today : भारत के बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स में 9 अक्टूबर के कारबारी सत्र में हल्की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। आईटी शेयरों में आई तेजी ने बाजार को मजबूती दी है। अब बाजार की नज़र टीसीएस के नतीजों से शुरू होने वाले नतीजों के सीज़न पर होगी,जो आज से शुरू होगा।