Get App

Market trend: टैरिफ अनिश्चितता के बीच बाजार में सुस्त शुरुआत, 1 अगस्त को इन अहम स्तरों पर रहेगी नजर

Market Mood: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ और जुर्माना लगाने के प्रभाव को लेकर निवेशकों में चिंता बनी रही। इसके चलते कल 31 जुलाई को दलाल स्ट्रीट में उतार-चढ़ाव देखने को मिला

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 01, 2025 पर 9:04 AM
Market trend: टैरिफ अनिश्चितता के बीच बाजार में सुस्त शुरुआत, 1 अगस्त को इन अहम स्तरों पर रहेगी नजर
सैमको सिक्योरिटीज के धुपेश धमेजा का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 55,500-55,700 का बैंड एक अहम सपोर्ट जोन बना हुआ है। तेजी पकड़ने के लिए बैंक निफ्टी को 56,500 से आगे का ब्रेकआउट देना होगा

Stock market : बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स आज गिरावट के साथ खुलने के लिए तैयार नजर आ रहे हैं। आज नए महीने की शुरुआत सतर्कता के साथ हो सकती है। अमेरिका के टैरिफ फैसले से बाजार का सेंटीमेंट खराब हो गया है। एक अप्रत्याशित कदम के तहत,डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा से आने वाली वस्तुओं पर लगने वाला आयात शुल्क 25 फीसदी से बढ़ाकर 35 फीसदी कर दिया है,जिससे ग्लोबल मार्केट पर दबाव देखने को मिल रहा है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ और जुर्माना लगाने के प्रभाव को लेकर निवेशकों में चिंता बनी रही। इसके चलते कल 31 जुलाई को दलाल स्ट्रीट में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। एक फीसदी की गिरावट के साथ खुलने के बाद, बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स ने बढ़त हासिल करते हुए हरे निशान में कारोबार किया। हालांकि,आखिरी घंटे में बिकवाली के दबाव के कारण अहम इंडेक्स फिर से लाल निशान में आ गए।

बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 31 जुलाई को बढ़कर 1.04 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 0.87 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।

फीयर इंडेक्स के रूप में जाना जाने वाला इंडिया VIX 3.01 फीसदी बढ़कर 11.54 पर पहुंच गया। लेकिन यह निचले स्तर पर ही रहा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें