Stock market : 14 फरवरी के खत्म हुए हफ्ते में बाजार में कमजोरी देखने को मिली है। इस हफ्ते Sensex 2.47 फीसदी, Nifty 2.68 फीसदी, Nifty Bank 2.11 फीसदी और Midcap इंडेक्स 7.38 फीसदी की कमजोरी को साथ बंद हुआ है। इसी तरह Nifty Small Cap 250 इंडेक्स 9.41 फीसदी,Nifty Microcap 250 इंडेक्स 9.64 फीसदी, Nifty Realty इंडेक्स 9.40 फीसदी और Nifty Media इंडेक्स 7.99 फीसदी टूट कर बंद हुआ है। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों की बात करें तो इस हफ्ते Eicher Motors 12.46 फीसदी, BEL 9.64 फीसदी, Hero MotoCorp 9.64 फीसदी और M&M 8.00 फीसदी टूटा है। वहीं, निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों की बात करें तो Bharti Airtel में 2.40 फीसदी, Bajaj Finserv में 2.39 फीसदी, Britannia में 1.42 फीसदी और Kotak Mahindra Bank में 1.20 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।