Get App

Market trend : कमजोर ग्लोबल संकेतों के बावजूद निफ्टी ने फिर से हासिल किया 24000 का स्तर, क्या जारी रहेगी ये तेजी?

Stock market : आज सोमवार की सुबह,डॉव फ्यूचर्स लगभग 300 अंक नीचे कारोबार कर रहा था। ये कमजोर निवेशक सेंटीमेंट का संकेत है। जबकि एसएंडपी 500 और नैस्डैक फ्यूचर्स 35 और 110 अंक नीचे कारोबार कर रहे थे

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 21, 2025 पर 10:04 AM
Market trend : कमजोर ग्लोबल संकेतों के बावजूद निफ्टी ने फिर से हासिल किया 24000 का स्तर, क्या जारी रहेगी ये तेजी?
Market cues : पिछले सप्ताह के दौरान, बाजार ने 20-डे और 50-डे एसएमए (सिंपल मूविंग एवरेज) जोन को सफलतापूर्वक पार कर लिया था,जो काफी हद तक सकारात्मक है

Stock market : कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज भारतीय शेयर बाजारों में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है। बाजार में आज तीन दिनों से चल रही तेजी कायम है। फिलहाल निफ्टी 180.90 अंक यानी 0.76 फीसदी की बढ़त के साथ 24,030.20 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, सेंसेक्स 612.38 यानी 0.79 फीसदी की तेजी के साथ 79,169.09 के आसपास कारोबार कर है। उधर 17 अप्रैल को, एसएंडपी 500 ने मामूली बढ़त हासिल की थी और 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ, जबकि नैस्डैक कंपोजिट 0.13 प्रतिशत लुढ़क गया था। हालांकि, डॉव जोन्स इंडेक्स में 1.3 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। गुड फ्राइडे की छुट्टी के कारण 18 अप्रैल को वॉल स्ट्रीट बंद था।

आज सोमवार की सुबह,डॉव फ्यूचर्स लगभग 300 अंक नीचे कारोबार कर रहा था। ये कमजोर निवेशक सेंटीमेंट का संकेत है। जबकि एसएंडपी 500 और नैस्डैक फ्यूचर्स 35 और 110 अंक नीचे कारोबार कर रहे थे।

एशिया-प्रशांत के बाजार सोमवार की सुबह मिलेजुले रुख के साथ खुले। निवेशक चीन के ब्याज दर फैसले की प्रतीक्षा कर रहे हैं। हालांकि इस समय बीजिंग-वाशिंगटन ट्रेड तनाव के कारण युआन दबाव में आ गया है।

जापान के बेंचमार्क निक्केई 225 में एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है। जबकि टॉपिक्स इंडेक्स में 0.9 फीसदी की गिरावट आई। दक्षिण कोरिया में,कोस्पी इंडेक्स में 0.22 फीसदी की तेजी दिख रही है। जबकि स्मॉल-कैप कोसडैक सपाट दिख रहा है। चीन स्थित शंघाई कंपोजिट में 0.4 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार हो रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें