Stock market : कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज भारतीय शेयर बाजारों में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है। बाजार में आज तीन दिनों से चल रही तेजी कायम है। फिलहाल निफ्टी 180.90 अंक यानी 0.76 फीसदी की बढ़त के साथ 24,030.20 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, सेंसेक्स 612.38 यानी 0.79 फीसदी की तेजी के साथ 79,169.09 के आसपास कारोबार कर है। उधर 17 अप्रैल को, एसएंडपी 500 ने मामूली बढ़त हासिल की थी और 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ, जबकि नैस्डैक कंपोजिट 0.13 प्रतिशत लुढ़क गया था। हालांकि, डॉव जोन्स इंडेक्स में 1.3 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। गुड फ्राइडे की छुट्टी के कारण 18 अप्रैल को वॉल स्ट्रीट बंद था।