इस हफ्ते की तीसरे कारोबार दिन सुबह के सौदों में बाजार में बढ़त पर कारोबार होता हुआ नजर आ रहा है। निफ्टी बैंक 40,000 के पार निकल गया जबकि निफ्टी 17,200 के पार निकल गया है। वहीं BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में बढ़त पर कामकाज होता हुआ नजर आया। IT, ऑटो, मेटल शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी गेनर्स में इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स और टाटा स्टील के शेयर शामिल हैं। जबकि एफएंडओ गेनर्स में आईडीएफसी, एमएंडएम फाइनेंशियल, टीवीएस मोटर के शेयर शामिल रहे। इस बीच कमाई के लिए प्रशांत सावंत ने पिडीलाइट पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि सच्चितानंद उत्तेकर ने एचसीएल टेक में आज एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इनके अलावा अमित सेठ ने टीवीएस मोटर पर दांव लगाया। जबकि संजीव होता ने भी वेल्सपन कॉर्प पर मिडकैप स्टॉक सुझाया।
