Get App

लगातार दूसरे दिन बाजार में तेजी, एक्सपर्ट्स ने 3 स्टॉक्स खरीदी और इस स्टॉक में कराई बिकवाली, जानें शेयर्स के नाम

Pidilite पर प्रशांत सावंत ने सस्ता ऑप्शन लेने की राय दी। उन्होंने कहा कि इसमें मार्च के एक्सपायरी वाली 2360 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छी कमाई हो सकती है। इसमें 54.75 रुपये के लेवल पर खरीदारी करें। इसमें कुछ ही दिनों में 65 से 75 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। प्रशांत सावंत ने इसमें 33 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की राय भी दी

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Mar 22, 2023 पर 10:30 AM
लगातार दूसरे दिन बाजार में तेजी, एक्सपर्ट्स ने 3 स्टॉक्स खरीदी और इस स्टॉक में कराई बिकवाली, जानें शेयर्स के नाम
Welspun Corp पर संजीव होता ने मिडकैप सेगमेंट से 197 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी है

इस हफ्ते की तीसरे कारोबार दिन सुबह के सौदों में बाजार में बढ़त पर कारोबार होता हुआ नजर आ रहा है। निफ्टी बैंक 40,000 के पार निकल गया जबकि निफ्टी 17,200 के पार निकल गया है। वहीं BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में बढ़त पर कामकाज होता हुआ नजर आया। IT, ऑटो, मेटल शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी गेनर्स में इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स और टाटा स्टील के शेयर शामिल हैं। जबकि एफएंडओ गेनर्स में आईडीएफसी, एमएंडएम फाइनेंशियल, टीवीएस मोटर के शेयर शामिल रहे। इस बीच कमाई के लिए प्रशांत सावंत ने पिडीलाइट पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि सच्चितानंद उत्तेकर ने एचसीएल टेक में आज एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इनके अलावा अमित सेठ ने टीवीएस मोटर पर दांव लगाया। जबकि संजीव होता ने भी वेल्सपन कॉर्प पर मिडकैप स्टॉक सुझाया।

चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Pidilite

प्रशांत सावंत ने Pidilite के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें मार्च के एक्सपायरी वाली 2360 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 54.75 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 65 से 75 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 33 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः HCL Tech Future

सच्चितानंद उत्तेकर ने HCL Tech पर बिकवाली करने की राय दी। उन्होंने कहा कि HCL Tech में 1089 रुपये के स्तर पर बिकवाली करें। इसमें फ्यूचर में 1060 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 1110 रुपये पर लगाएं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें