Get App

Market view: बाजार में देखने को मिल सकता है कंसोलीडेशन, इन 6 शेयरों में हो सकती है बंपर कमाई - सुदीप शाह

सुदीप शाह ने कहा कि वर्तमान चार्ट स्ट्रक्चर से संकेत मिलता है कि निफ्टी 50 अपनी अगली दिशा चुनने से पहले अगले कुछ सत्रों तक अपना समेकन जारी रख सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 31, 2025 पर 7:01 PM
Market view: बाजार में देखने को मिल सकता है कंसोलीडेशन, इन 6 शेयरों में हो सकती है बंपर कमाई - सुदीप शाह
पिछले 17 सालों के आंकड़ों पर नजर डालें तो अप्रैल महीना अक्सर निफ्टी के लिए अच्छा रहा है। 12 मौकों पर इंडेक्स ने 4.48 फीसदी की औसत बढ़त के साथ सकारात्मक नोट पर क्लोजिंग की है

एसबीआई सिक्योरिटीज के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट और तकनीकी एवं डेरिवेटिव रिसर्च के हेड सुदीप शाह ने मनीकंट्रोल को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि वर्तमान चार्ट स्ट्रक्चर से संकेत मिलता है कि निफ्टी अगली दिशा चुनने से पहले अगले कुछ कारोबारी सत्रों में अपना कंसोलीडेशन जारी रख सकता है। उनका मानना ​​है कि पूनावाला फिनकॉर्प, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज और नाइका में तेजी का रुझान है। इस समय इन शेयरों में एक्युमुलेशन करने की सलाह होगी। इसके अलावा,उन्होंने अगले हफ्ते कोटक महिंद्रा बैंक और सुमितोमो केमिकल इंडिया को खरीदने की सलाह दी। उन्होंने आगे कहा कि ये दोनों शेयर शॉर्ट और लॉन्ग टर्म मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहे हैं। इसके साथ ही उनका डेली आरएसआई भी सुपर बुलिश जोन में है।

वित्त वर्ष 2025 किसी रोलरकोस्टर राइड से कम नहीं रहा। अंत में यह वित्त वर्ष 5% की बढ़त के साथ सकारात्मक नोट पर बंद हुआ। हाल के कारोबारी सत्रों में, निफ्टी ने 457 अंकों के छोटे दायरे में कंसोलीडेट होता दिखा है। इस कंसोलीडेशन के बावजूद, निफ्टी अपने शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म दोनों मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है। मोमेंटम इंडीकेटर ऊपरी स्तरों से ठंडे पड़ गए हैं।

सुदीप शाह ने कहा कि वर्तमान चार्ट स्ट्रक्चर से संकेत मिलता है कि निफ्टी 50 अपनी अगली दिशा चुनने से पहले अगले कुछ सत्रों तक अपना समेकन जारी रख सकता है। ऊपर की ओर, 23,720-23,750 का जोन एक बड़ा रेजिस्टेंस बना हुआ है। 23,750 से ऊपर का कोई निर्णायक ब्रेकआउट 24,100 की ओर एक नई रैली को जन्म दे सकता है, जिसके बाद शॉर्ट टर्म में निफ्टी 24,400 की ओर भी जाता दिख सकता है। नीचे की ओर 23,400-23,350 का जोन तत्काल सपोर्ट के रूप में कार्य कर सकता है। अगर निफ्टी 23,350 से नीचे चला जाता है,तो 23,114 पर अगला बड़ा सपोर्ट होगा।

अप्रैल माह में बाजार के मजबूत रहने की उम्मीद

सब समाचार

+ और भी पढ़ें