एसबीआई सिक्योरिटीज के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट और तकनीकी एवं डेरिवेटिव रिसर्च के हेड सुदीप शाह ने मनीकंट्रोल को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि वर्तमान चार्ट स्ट्रक्चर से संकेत मिलता है कि निफ्टी अगली दिशा चुनने से पहले अगले कुछ कारोबारी सत्रों में अपना कंसोलीडेशन जारी रख सकता है। उनका मानना है कि पूनावाला फिनकॉर्प, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज और नाइका में तेजी का रुझान है। इस समय इन शेयरों में एक्युमुलेशन करने की सलाह होगी। इसके अलावा,उन्होंने अगले हफ्ते कोटक महिंद्रा बैंक और सुमितोमो केमिकल इंडिया को खरीदने की सलाह दी। उन्होंने आगे कहा कि ये दोनों शेयर शॉर्ट और लॉन्ग टर्म मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहे हैं। इसके साथ ही उनका डेली आरएसआई भी सुपर बुलिश जोन में है।
