Technical View : निफ्टी 50 ने पिछले 15 लगातार सत्रों में पहली बार अपनी तेजी का सिलसिला तोड़ा। 4 सितंबर को मुनाफावसूली के कारण एक तिहाई फीसदी की गिरावट आई। कम लोअर हाई लोअर लो पैटर्न बनाने के बावजूद, निफ्टी में दिन के निचले स्तर से 100 से अधिक अंकों की रिकवरी दिखाई दी और यह 10-डे ईएमए (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) का बचाव करने में सफल। निफ्टी में आगे और कंसोलीडेशन की संभावना है।जब तक यह 25,100 के तत्काल सपर्ट स्तर का बचाव करता तब तब इसमें 25,300-25,350 रेंज में जाने की संभावना बनी रहेगी। हालांकि, अगर यह 25,100 से नीचे गिरता है, तो बाजार जानकारों के अनुसार 25,000 एक महत्वपूर्ण सपोर्ट स्तर के आसपा जाता दिख सकता है।