मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (MOFSL) के इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज (Institutional Equities) के रिसर्च हेड गौतम दुग्गड़ का कहना है कि बाजार की गिरावट के बाद लार्जकैप में खरीदारी के अच्छे मौके बने हैं,जबकि मिड-स्मॉलकैप से अभी भी सतर्क रहने की जरुरत है। गौतम दुग्गड़ ने आगे कहा कि बाजार में काफी तेज करेक्शन हुआ है। पिछले 4-5 महीने में बड़ा करेक्शन दिखा है। स्मॉलकैप में 5 महीने में 28 फीसदी करेक्शन दिखा है। 5 महीने में मिडकैप में 20 फीसदी तो निफ्टी में 15 फीसदी करेक्शन हुआ है।
