Get App

Market Views: जियो पॉलिटिकल सिचुएशन पर बनी है नजर, बैंकिंग और फाइनेंशियल्स सेक्टर पर करें फोकस

Market Views: वृजेश कसेरा ने कहा कि जियो पॉलिटिकल सिचुएशन पर नजर बनी हुई। डोमेस्टिक मैक्रो सिचुएशन पर फोकस करें। अर्निंग सीजन और कंपनियों का प्रदर्शन रहा। ग्लोबल जियोपॉलिटिकल सिचुएशन पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि US ने भारत पर कुल मिलाकर 50% टैरिफ है। एशियन देशों की तुलना में भारत पर दोगुना टैरिफ लगा।

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 15, 2025 पर 10:39 AM
Market Views: जियो पॉलिटिकल सिचुएशन पर बनी है नजर, बैंकिंग और फाइनेंशियल्स सेक्टर पर करें फोकस
बैंकिंग और फाइनेंशियल्स सेक्टर पर फोकस करें। प्राइवेट बैंक्स में एक्सपोजर ज्यादा है जबकि अर्बन कंजम्पशन पर बुलिश नजरिया है।

Market Views: 14 अगस्त को बाजार में आज दबाव रहा। सेंसेक्स- निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग हुई। सेंसेक्स 58 प्वाइंट चढ़ा तो निफ्टी ने 12 प्वाइंट की बढ़त ली। वहीं निफ्टी बैंक भी थोड़ी बढ़त लेने में कामयाब रहा, तो वहीं मिडकैप इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए। ऐसे में बाजार की आगे की चाल और आउटलुक पर बात करते हुए Mirae Asset Invt Managers (India) वृजेश कसेरा (Vrijesh Kasera) ने कहा कि जियो पॉलिटिकल सिचुएशन पर नजर बनी हुई। डोमेस्टिक मैक्रो सिचुएशन पर फोकस करें। अर्निंग सीजन और कंपनियों का प्रदर्शन रहा।

ग्लोबल जियोपॉलिटिकल सिचुएशन पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि US ने भारत पर कुल मिलाकर 50% टैरिफ है। एशियन देशों की तुलना में भारत पर दोगुना टैरिफ लगा। टेक्सटाइल और ज्वेलरी सेक्टर पर सीधा असर देखने को मिलेगा। US -भारत का कुल एक्सपोर्ट GDP के लगभग 2% पर रहा। जबकि GDP ग्रोथ पर शॉर्ट टर्म में असर देखने को मिला। GDP ग्रोथ पर लंबी अवधि में असर सीमित मिली।

डोमेस्टिक मैक्रो सिचुएशन पर बात करते हुए कहा कि क्रेडिट ग्रोथ पर चिंता थी, लिक्विडिटी पर कंसर्न था। भारतीय अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे स्थिर हो रही है। अभी क्रेडिट ग्रोथ 9–10% के बीच है। आगे क्रेडिट ग्रोथ में सुधार की उम्मीद है।

रूरल मार्केट पर राय देते हुए उन्होंने कहा कि पिछले कुछ क्वार्टर से अच्छी ग्रोथ दिख रही है। इस साल बारिश अच्छी होने से पॉजिटिव रहा। एग्रीकल्चल, रूरल इकोनॉमी को फायदा मिलेगा। ग्रामीण इलाकों में आमदनी बढ़ाने पर फोकस रहेगा जबकि रूरल ग्रोथ जारी रहने की उम्मीद है। पिछले साल थोड़ा स्लोडाउन रहा । इस साल टैक्स बेनिफिट का फायदा होगा। RBI के क्रेडिट सुधार से फायदा दिखेगा। अगले 5–6 महीनों में कंजम्प्शन में सुधार दिखेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें