Stock market : बाजार की आगे की चाल और दिशा पर बात करते हुए एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि निफ्टी 24 दिसंबर को पूरे दिन ज्यादातर रेंजबाउंड रहा। फिर सपाट बंद हुआ। डेली चार्ट पर इंडेक्स तीन दिनों में पहली बार 200-डीएमए से नीचे बंद हुआ,जो शॉर्ट टर्म मंदी के ट्रेंड की पुष्टि करता है। आरएसआई मंदी के क्रॉसओवर में है और निगेटिव रुझान को मजबूत करते हुए गिरावट जारी रखे हुए है। अब निफ्टाी के लिए नीचे की ओर सपोर्ट 23,500-23,400 के जोन में नजर आ रहा। जबकि 23,860 पर रजिस्टेंस दिख रहा है।