Get App

Market views : शॉर्ट टर्म बाजार में सुस्ती कायम रहने के संकेत, निफ्टी में 23650-23850 का दायरा टूटने पर ही साफ होगी बाजार की दिशा

Share market : 24 दिसंबर को सेंसेक्स-निफ्टी सीमित दायरे में रहे। चुनिंदा ऑटो शेयरों में निचले स्तरों पर खरीदारी देखने को मिली। जबकि मेटलऔर पीएसयू बैंक इंडेक्सों में ऊपरी स्तरों पर इंट्राडे मुनाफावसूली देखने को मिली। तकनीकी रूप से देखें तो शुरुआत के बाद बाजार में पूरे दिन सीमित दायरे में घूमता रहा

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 25, 2024 पर 3:07 PM
Market views : शॉर्ट टर्म बाजार में सुस्ती कायम रहने के संकेत, निफ्टी में 23650-23850 का दायरा टूटने पर ही साफ होगी बाजार की दिशा
कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान का कहना है कि ऊपर की ओर, 23850/78800 बुल्स के लिए तत्काल ब्रेकआउट लेवल होगा। यदि इसे पार कर लिया जाता है तो बाजार 23950-24000/79100-79300 तक बढ़ सकता है

Stock market : बाजार की आगे की चाल और दिशा पर बात करते हुए एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि निफ्टी 24 दिसंबर को पूरे दिन ज्यादातर रेंजबाउंड रहा। फिर सपाट बंद हुआ। डेली चार्ट पर इंडेक्स तीन दिनों में पहली बार 200-डीएमए से नीचे बंद हुआ,जो शॉर्ट टर्म मंदी के ट्रेंड की पुष्टि करता है। आरएसआई मंदी के क्रॉसओवर में है और निगेटिव रुझान को मजबूत करते हुए गिरावट जारी रखे हुए है। अब निफ्टाी के लिए नीचे की ओर सपोर्ट 23,500-23,400 के जोन में नजर आ रहा। जबकि 23,860 पर रजिस्टेंस दिख रहा है।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर का कहना है कि छुट्टियों से पहले घरेलू बाजार में गिरावट रही। मेटल और पावर कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई जबकि एफएमसीजी और ऑटो सेक्टर में हाल ही में आई गिरावट से बढ़त दर्ज की गई। निकट भविष्य में बाजार की चाल तीसरी तिमाही के नतीजों और केंद्रीय बजट पर निर्भर करेगी। लेकिन मजबूत डॉलर,हाई बॉन्ड यील्ड और ब्याज दरों में कटौती की चिंताओं के कारण सतर्कता बनी हुई है। रुपये के अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंचने से सतर्कता और बढ़ गई है।

कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान का कहना है कि 24 दिसंबर को सेंसेक्स-निफ्टी सीमित दायरे में रहे। चुनिंदा ऑटो शेयरों में निचले स्तरों पर खरीदारी देखने को मिली। जबकि मेटलऔर पीएसयू बैंक इंडेक्सों में ऊपरी स्तरों पर इंट्राडे मुनाफावसूली देखने को मिली। तकनीकी रूप से देखें तो शुरुआत के बाद बाजार में पूरे दिन सीमित दायरे में घूमता रहा। इसने डेली चार्ट पर एक छोटी इनसाइड बॉडी कैंडल भी बनाई। श्रीकांत का मानना ​​है कि मौजूदा बाजार की बनावट के इसकी दिशा साफ नहीं है। बाजार इस दायरे से ऊपर या नीचे जाने पर ही इसकी दिशा साफ होगी।

ऊपर की ओर, 23850/78800 बुल्स के लिए तत्काल ब्रेकआउट लेवल होगा। यदि इसे पार कर लिया जाता है तो बाजार 23950-24000/79100-79300 तक बढ़ सकता है। इसके विपरीत, 23600/78200 से नीचे जाने पर बिक्री का दबाव बढ़ने की संभावना है। ऐसा होने पर बाजार संभावित रूप से 23500-23475/78000-77800 तक फिसल सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें