Get App

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में दिखा ऊपरी स्तरों से दबाव, दिग्गज एक्सपर्ट्स ने इन 4 शेयर्स पर लगाया दांव

Avenue Supermart के स्टॉक में Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें फरवरी की एक्सपायरी वाली 3700 के स्ट्राइक वाली कॉल 110.50 रुपये के स्तर पर खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 130-155 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 65 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

Sunil Guptaअपडेटेड Feb 14, 2025 पर 10:57 AM
कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में दिखा ऊपरी स्तरों से दबाव, दिग्गज एक्सपर्ट्स ने इन 4 शेयर्स पर लगाया दांव
Indian Hotels पर Angel One के अमर देव सिंह ने मिडकैप सेगमेंट से लंबी अवधि के लिए 728 के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी है

Top 4 Intraday Stocks: लगातार 7 दिनों की गिरावट के बाद बाजार संभलने की कोशिश में नजर आ रहा है। निफ्टी और बैंक निफ्टी दोनों में हल्की बढ़त देखने को मिली। लेकिन ऊपरी स्तरों से नीचे भी फिसल गये और गिरावट पर कारोबार करता नजर आये। वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप में फिर कोहराम मचा है। दोनों इंडेक्स एक से डेढ़ परसेंट फिसले। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए शिल्पा राउत ने एवन्यू सुपरमार्ट पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि अमति सेठ ने भारती एयरटेल पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा चंदन तापड़िया ने चार्ट के चमत्कार के लिए जेएसडब्ल्यू स्टील पर दांव लगाया। जबकि अमर देव सिंह ने इंडियन होटल्स पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-

चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Avenue Supermart

Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने Avenue Supermart के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें फरवरी की एक्सपायरी वाली 3700 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 110.50 रुपये के स्तर के करीब खरीदारी करें। इसमें 130-155 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 65 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः Bharti Airtel Future

Trader & Market Expert अमित सेठ ने Bharti Airtel में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Bharti Airtel में 1720 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 1760 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 1700 रुपये पर लगाएं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें