Get App

बॉटम बन जाएगा पता भी नहीं चलेगा, दिग्गज स्टॉक्स को 30-40% डिस्काउंट पर खरीदने का मौका फिर नहीं मिलेगा

सितंबर 2024 के आखिर से शुरू हुआ यह करेक्शन पिछले दो मार्केट करेक्शन से अलग है। 2008 में करेक्शन ग्लोबल फाइनेंशियल क्राइसिस की वजह से शुरू हुआ था। 2020 में कोविड की महामारी करेक्शन की वजह थी। लेकिन, इस बार के करेक्शन की कोई एक वजह नहीं है

Rakesh Ranjanअपडेटेड Mar 06, 2025 पर 10:12 AM
बॉटम बन जाएगा पता भी नहीं चलेगा, दिग्गज स्टॉक्स को 30-40% डिस्काउंट पर खरीदने का मौका फिर नहीं मिलेगा
इंडियन मार्केट की वैल्यूएशन अब अट्रैक्टिव हो गई है। Nifty की वैल्यूएशन एक साल की फॉरवर्ड अर्निंग्स की 18.6 गुना पर आ गई है।

स्टॉक मार्केट लगातार 10 दिनों तक गिरने के बाद हरे निशान में लौटा है। 6 मार्च लगातार दूसरा दिन है, जब बाजार का मूड बदला दिख रहा है। हालांकि, सितंबर 2024 के आखिर से मार्केट में शुरू हुई गिरावट ने निवेशकों को इतने गहरे जख्म दिए हैं कि उसके भरने में अभी वक्त लगेगा। मार्केट एक्सपर्ट्स निवेशकों को अभी मार्केट से दूर रहने की सलाह दे रहे हैं। इनवेस्टर्स भी मार्केट के अपना बॉटम बनाने तक इंतजार करना चाहते हैं। लेकिन, सवाल है कि क्या आपको मार्केट के बॉटम का पता चल पाएगा?

पिछले दो करेक्शन से अलग है यह करेक्शन

एक्सपर्ट्स का कहना है कि मार्केट का यह करेक्शन पिछले दो करेक्शन से अलग है। 2008 के करेक्शन की वजह ग्लोबल फाइनेंशियल क्राइसिस था। 2020 के करेक्शन की वजह कोविड की महामारी थी। दोनों करेक्शन में मार्केट को गिरावट की वजह पता थी। इस बार के करेक्शन की कोई एक वजह नहीं है। दूसरी बड़ी बात यह कि पिछले दोनों करेक्शन ग्लोबल था। दुनियाभर के स्टॉक मार्केट्स एक साथ गिर रहे थे। लेकिन, इस बार करेक्शन सिर्फ इंडियन मार्केट में दिख रहा है।

इस बार गिरावट की एक से ज्यादा वजहें

सब समाचार

+ और भी पढ़ें