स्टॉक मार्केट लगातार 10 दिनों तक गिरने के बाद हरे निशान में लौटा है। 6 मार्च लगातार दूसरा दिन है, जब बाजार का मूड बदला दिख रहा है। हालांकि, सितंबर 2024 के आखिर से मार्केट में शुरू हुई गिरावट ने निवेशकों को इतने गहरे जख्म दिए हैं कि उसके भरने में अभी वक्त लगेगा। मार्केट एक्सपर्ट्स निवेशकों को अभी मार्केट से दूर रहने की सलाह दे रहे हैं। इनवेस्टर्स भी मार्केट के अपना बॉटम बनाने तक इंतजार करना चाहते हैं। लेकिन, सवाल है कि क्या आपको मार्केट के बॉटम का पता चल पाएगा?