02 सितंबर को खत्म हुए हफ्ते में भारतीय बाजार सपाट बंद हुए। यूरोजोन और जापान में बढ़ती महंगाई और यूएस फेड की तरफ से मौद्रिक नीतियों में कड़ाई जारी रहने के संकेत के बीच पिछले हफ्ते बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। दूसरी तरफ बेहतर मैक्रो आंकड़ों और एफआईआई की तरफ से लौटी खरीदारी के चलते बाजार को निचले स्तरों से सपोर्ट मिला।