Get App

मिलेजुले ग्लोबल संकेतों और एफआईआई की खरीदारी के बीच बीते हफ्ते सपाट बंद हुए बाजार

बीते हफ्ते सेंसेक्स 30.54 अंक की गिरावट के साथ 58,803.33 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 19.4 अंक की गिरावट के साथ 17539.4 के स्तर पर बंद हुआ

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 03, 2022 पर 8:42 AM
मिलेजुले ग्लोबल संकेतों और एफआईआई की खरीदारी के बीच बीते हफ्ते सपाट बंद हुए बाजार
बीते हफ्ते एफआईआई की तरफ से भारतीय बाजार को सपोर्ट जारी रहा। विदेशी निवेशको ने इस अवधि में भारतीय इक्विटी मार्केट में 1,305.54 करोड़ रुपये की खरीदारी की

02 सितंबर को खत्म हुए हफ्ते में भारतीय बाजार सपाट बंद हुए। यूरोजोन और जापान में बढ़ती महंगाई और यूएस फेड की तरफ से मौद्रिक नीतियों में कड़ाई जारी रहने के संकेत के बीच पिछले हफ्ते बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। दूसरी तरफ बेहतर मैक्रो आंकड़ों और एफआईआई की तरफ से लौटी खरीदारी के चलते बाजार को निचले स्तरों से सपोर्ट मिला।

बीते हफ्ते सेंसेक्स 30.54 अंक की गिरावट के साथ 58,803.33 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 19.4 अंक की गिरावट के साथ 17539.4 के स्तर पर बंद हुआ।

बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 1.3 फीसदी की बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहा। इस बढ़त में Tata Teleservices (Maharashtra), Best Agrolife, Reliance Power, Fineotex Chemical, DB Realty, Sasta Sundar Venture का योगदान रहा। वहीं दूसरी तरफ Future Lifestyle Fashions, RSWM, Future Retail, Future Enterprises, Hinduja Global Solutions, Deepak Fertilizers, Nath Bio-Genes में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली।

बीएसई मिडकैप इंडेक्स पर नजर डालें तो 2 सितंबर 2022 को खत्म हुए हफ्ते में मिडकैप इंडेक्स 1.3 फीसदी की बढ़त पर बंद होने में कामयाब रहा। इस बढ़त में JSW Energy, Ashok Leyland, NHPC, Gland Pharma, TVS Motor Company, SJVN और Adani Power का सबसे ज्यादा योगदान रहा। वहीं दूसरी तरफ IDBI Bank, Nippon Life India Asset Management, Container Corporation of India, Crompton Greaves Consumer Electrical, Mphasis, New India Assurance Company मिडकैप के सबसे बड़े लूजर रहे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें