Maruti Suzuki share : कॉरपोरेट स्कैन में आज बात हो रही है देश की दिग्गज कार निर्माता मारुति सुजुकी की। कंपनी ने इस साल रिकॉर्ड 20 लाख गाड़ियों का उत्पादन किया है। इनमें से 60 फीसदी गाड़ियां हरियाणा और 40 फीसदी गाड़ियां गुजरात के प्लांट में मैन्युफैक्चर हुई हैं। कंपनी के ग्रोथ प्लान और डिमांड को लेकर बात करते हुए कंपनी के ED राहुल भारती ने कहा कि इस साल रिकॉर्ड 20 लाख गाड़ियों का उत्पादन न सिर्फ मारुति के लिए बल्की पूरे भारत के लिए एक गर्व का विषय है। कंपनी ने दो राज्यों में अपना प्रोडक्शन बेस रखा हुआ है। इसी लिए ये रिकॉर्ड बनाने में सफलता मिली। कंपनी के गुजरात और हरियाणा दो राज्यों में प्रोडक्शन बेस हैं।