Maruti Suzuki share: कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया के शेयरों में आज 2 दिसंबर को दो फीसदी से अधिक की तेजी देखी गई। इस समय यह स्टॉक BSE पर 1.61 फीसदी की बढ़त के साथ 11250.40 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, कंपनी ने नवंबर 2024 में मजबूत बिक्री दर्ज की है। यही वजह है कि कंपनी के शेयरों में आज खरीदारी हो रही है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 3.53 लाख करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 13675 रुपये और 52-वीक लो 9738.40 रुपये है।
