Master Components IPO Listing: प्लास्टिक की चीजें बनाने वाली मास्टर कंपोनेंट्स (Master Components) के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में लगभग फ्लैट एंट्री हुई। खुदरा निवेशकों के दम पर यह आईपीओ ओवरऑल 8 गुना से अधिक भरा था। इस आईपीओ के तहत 140 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE के SME प्लेटफॉर्म पर इसकी एंट्री 140.40 रुपये पर हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को महज 0.28 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Master Components Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर नीचे आ गए। दिन के आखिरी में NSE SME पर यह 140.30 रुपये के भाव (Master Components Share Price) पर है यानी कि आईपीओ निवेशक अब महज 0.21 फीसदी मुनाफे में हैं।