Get App

दूसरी बार शेयर बायबैक की तैयारी में कंपनी, शेयरों में 13% की बंपर तेजी, छुआ नया रिकॉर्ड हाई

Matrimony.com Shares: मैट्रिमोनी.कॉम के शेयरों में आज 3 सितंबर को कारोबार के दौरान 13.5 फीसदी तक की बंपर तेजी आई। इसके साथ ही शेयर का भाव 846.95 रुपये के अपने नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। यह तेजी इस खबर के बाद कंपनी अपने ही शेयरों को वापस खरीदने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है। जब कोई कंपनी अपने ही शेयर को वापस खरीदती है, तो इसे शेयर बायबैक कहा जाता है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 03, 2024 पर 4:33 PM
दूसरी बार शेयर बायबैक की तैयारी में कंपनी, शेयरों में 13% की बंपर तेजी, छुआ नया रिकॉर्ड हाई
Matrimony.com Shares: यह मैट्रीमोनी.कॉम का दूसरा शेयर बायबैक होगा

Matrimony.com Shares: मैट्रिमोनी.कॉम के शेयरों में आज 3 सितंबर को कारोबार के दौरान 13.5 फीसदी तक की बंपर तेजी आई। इसके साथ ही शेयर का भाव 846.95 रुपये के अपने नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। यह तेजी इस खबर के बाद कंपनी अपने ही शेयरों को वापस खरीदने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है। जब कोई कंपनी अपने ही शेयर को वापस खरीदती है, तो इसे शेयर बायबैक कहा जाता है। मैट्रिमोनी.कॉम ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की आगामी 5 सितंबर को एक बैठक होने वाली है। इस बैठक में शेयरबायबैक के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा और उसे मंजूरी दी जाएगी।

इस खबर के बाद Matrimony.com के शेयर आज NSE पर अपने रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। हालांकि कारोबार के अंत में शेयर 6.24 फीसदी की बढ़त के साथ 792.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस साल की शुरुआत से अबतक कंपनी के शेयरों में करीब 36 फीसदी की तेजी आ चुकी है।

अगर बोर्ड से मंजूरी मिलता है, तो यह Matrimony.com का अबतक का दूसरा शेयर बायबैक होगा। इससे पहले कंपनी ने जुलाई 2022 में अपने शेयरों को वापस खरीदा था। तब कंपनी ने 1,150 रुपये प्रति शेयर के भाव पर करीब 6.52 लाख शेयरों को वापस खरीदा था, जो इसकी कुल हिस्सेदारी का करीब 2.85 फीसदी है। इस बायबैक के लिए कंपनी ने 75 करोड़ रुपये खर्च किए थे।

शेयरों बायबैक तब होती है जब कोई कंपनी अपने मुनाफे या रिजर्व का इस्तेमाल करके बाजार से अपने खुद के बकाया शेयर खरीदती है। इस प्रक्रिया से कंपनी की ओपन मार्केट्स में मौजूद शेयरों की संख्या कम हो जाती है। आमतौर पर शेयर बायबैक मौजूदा बाजार भाव से अधिक प्राइस पर किया जाता है, जिससे निवेशकों को भी लाभ होता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें