Maxvolt Energy IPO: लीथियम आयन बैटरी बनाने वाली कंपनी मैक्सवोल्ट एनर्जी के शेयरों की 19 फरवरी को NSE SME पर लिस्टिंग मायूस करने वाली रही। शेयर IPO प्राइस 180 रुपये पर ही लिस्ट हुआ है, यानि कि लिस्टिंग फ्लैट रही है। दिन में कीमत 182.05 रुपये के हाई तक गई और कारोबार बंद होने पर शेयर 181 रुपये पर सेटल हुआ। मैक्सवोल्ट एनर्जी का 54 करोड़ रुपये का IPO 12 फरवरी को खुला था और 14 फरवरी को बंद हो गया। इसे कुल 3.23 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।