Get App

Maxvolt Energy IPO Listing: लीथियम आयन बैटरी कंपनी ने किया मायूस, शेयर फ्लैट लेवल पर लिस्ट

Maxvolt Energy Share Listing: मैक्सवोल्ट एनर्जी अपने IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाले पैसों का इस्तेमाल उधारी को पूरी तरह से या कुछ हद तक चुकाने के लिए, प्लांट और मशीनरी की खरीद से जुड़ी कैपिटल एक्सपेंडिचर जरूरतों की फंडिंग के लिए और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी

Ritika Singhअपडेटेड Feb 19, 2025 पर 4:08 PM
Maxvolt Energy IPO Listing: लीथियम आयन बैटरी कंपनी ने किया मायूस, शेयर फ्लैट लेवल पर लिस्ट
Maxvolt Energy के प्रमोटर भुवनेश्वर पाल सिंह, विशाल गुप्ता और सचिन गुप्ता हैं।

Maxvolt Energy IPO: लीथियम आयन बैटरी बनाने वाली कंपनी मैक्सवोल्ट एनर्जी के शेयरों की 19 फरवरी को NSE SME पर लिस्टिंग मायूस करने वाली रही। शेयर IPO प्राइस 180 रुपये पर ही लिस्ट हुआ है, यानि कि लिस्टिंग फ्लैट रही है। दिन में कीमत 182.05 रुपये के हाई तक गई और कारोबार बंद होने पर शेयर 181 रुपये पर सेटल हुआ। मैक्सवोल्ट एनर्जी का 54 करोड़ रुपये का IPO 12 फरवरी को खुला था और 14 फरवरी को बंद हो गया। इसे कुल 3.23 गुना सब्स​क्रिप्शन मिला।

क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 6.76 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 1.45 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 1.97 गुना भरा। IPO में 43.20 करोड़ रुपये के 24 लाख नए शेयर जारी किए गए। साथ ही 10.80 करोड़ रुपये के 6 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) रहा।

IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल

मैक्सवोल्ट एनर्जी अपने IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाले पैसों का इस्तेमाल उधारी को पूरी तरह से या कुछ हद तक चुकाने के लिए, प्लांट और मशीनरी की खरीद से जुड़ी कैपिटल एक्सपेंडिचर जरूरतों की फंडिंग के लिए और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें