Get App

मझगांव डॉक के शेयरों में तूफानी तेजी, 9% उछला भाव, डिविडेंड पाने का आज है आखिरी मौका

Mazagon Dock Shares: सरकारी डिफेंस कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयरों में आज 15 अप्रैल को तूफानी तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 8% तक उछल गए। यह तेजी कंपनी के अंतरिम डिविडेंड के रिकॉर्ड डेट से ठीक एक दिन पहले आई है। निवेशक डिविडेंड के चलते इस शेयर में भारी खरीदारी कर रहे हैं। सुबह 10:07 बजे, मझगांव डॉक के शेयर NSE पर 2,642 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर कारोबार कर रहे थे, जो सोमवार की तुलना में 8% अधिक है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 15, 2025 पर 12:57 PM
मझगांव डॉक के शेयरों में तूफानी तेजी, 9% उछला भाव, डिविडेंड पाने का आज है आखिरी मौका
Mazagon Dock shares: कंपनी ने FY25 के लिए 3 रुपये प्रति शेयर के दूसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है

Mazagon Dock Shares: सरकारी डिफेंस कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयरों में आज 15 अप्रैल को तूफानी तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 9.5% तक उछल गए। यह तेजी कंपनी के अंतरिम डिविडेंड के रिकॉर्ड डेट से ठीक एक दिन पहले आई है। निवेशक डिविडेंड के चलते इस शेयर में भारी खरीदारी कर रहे हैं। सुबह 10:07 बजे, मझगांव डॉक के शेयर NSE पर 2,658.80 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर कारोबार कर रहे थे, जो सोमवार की तुलना में 9.3% अधिक है। इस शेयर का 52-सप्ताह का निचला स्तर 1,045 रुपये और उच्चतम स्तर 2,930 रुपये रहा है। कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन ₹1.07 लाख करोड़ के पार पहुंच चुका है।

₹3 प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान

पिछले हफ्ते कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 3 रुपये प्रति शेयर के दूसरा अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया था। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 16 अप्रैल तय की गई थी। इसका मतलब है कि यह डिविडेंड सिर्फ उन्ही शेयरधारकों को मिलेगा, जिनके नाम 16 अप्रैल को कंपनी के रिकॉर्ड्स में होगा। कंपनी ने बताया कि डिविडेंड का भुगतान अगले महीने 7 मई 2025 तक पूरा कर दिया जाएगा।

मजबूत ऑर्डरबुक और FY26 की उम्मीदें

मझगांव डॉक के चेयरमैन और एमडी बीजू जॉर्ज ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया कि कंपनी को अगले वित्त वर्ष (FY26) में भी मजबूत रेवेन्यू की उम्मीद है और इसे 33,000 करोड़ रुपये की ऑर्डरबुक का सपोर्ट मिलेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें