Mazagon Dock Shares: सरकारी डिफेंस कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयरों में आज 15 अप्रैल को तूफानी तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 9.5% तक उछल गए। यह तेजी कंपनी के अंतरिम डिविडेंड के रिकॉर्ड डेट से ठीक एक दिन पहले आई है। निवेशक डिविडेंड के चलते इस शेयर में भारी खरीदारी कर रहे हैं। सुबह 10:07 बजे, मझगांव डॉक के शेयर NSE पर 2,658.80 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर कारोबार कर रहे थे, जो सोमवार की तुलना में 9.3% अधिक है। इस शेयर का 52-सप्ताह का निचला स्तर 1,045 रुपये और उच्चतम स्तर 2,930 रुपये रहा है। कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन ₹1.07 लाख करोड़ के पार पहुंच चुका है।
