एक प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय संगठन में इंडिया के हाई-प्रोफाइल प्रतिनिधि को अचानक पद से हटा देने के फैसले ने चौंकाया। क्या इस पूर्व प्रतिनिधि से कोई गलती हुई थी? गलती शायद एक नहीं कई हुई थी। बताया जाता है कि यह पूर्व प्रतिनिधि प्रोटोकॉल का पालन नहीं करते थे। अंतरराष्ट्रीय संगठन के दूसरे अधिकारियों से उनकी बन नहीं रही थी। अंदर की जानकारी रखने वाले सूत्रों का तो यहां तक कहना है कि उनका 'low EQ' इसकी वजह बनी। लेकिन, सबसे मजेदार यह वजह बताई जा रही है कि यह पूर्व प्रतिनिधि प्राइम मिनिस्टर ऑफिस से अपनी नजदीकी का खूब फायदा उठाते थे। यहां तक कि इसकी बदौलत उन्होंने एक बैंक को अपनी बुक की हजारों प्रतियां खरीदने को कहा था। इस गलती ने अंतरराष्ट्रीय संगठन से उनकी छुट्टी करा दी।
