Get App

Bharti Airtel में अभी दिखेगी और तेजी, निफ्टी मिडकैप में 35000 का स्तर मुमकिन: राजेश पालविया

निफ्टी फार्मा में हमें पिछले 4 महीनों के कंसोलिडेशन से ब्रेकआउट देखने को मिला है। इसके चार्ट पैटर्न से संकेत मिलता है कि अगर निफ्टी फार्मा 12800-12700 पर टिके रहने में कामयाब रहता है तो आगे आने वाले महीनों में इसमें हमें 13500-14000 का स्तर देखने को मिल सकता है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Oct 11, 2022 पर 3:43 PM
Bharti Airtel में अभी दिखेगी और तेजी, निफ्टी मिडकैप में 35000 का स्तर मुमकिन: राजेश पालविया
राजेश पालविया का मानना है कि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स आगे 35000 का स्तर छूता नजर आ सकता है

एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पालविया ने मनीकंट्रोल के साथ हुई बातचीत में कहा है कि Bharti Airtel काफी मजबूत नजर आ रहा है। यह स्टॉक बोलिंगर बैंड के ऊपरी छोर के करीब कारोबार कर रहा है लेकिन इस स्टॉक की सही तेजी अभी आनी बाकी है। इस बातचीत में उन्होंने कहा कि एयरटेल की तेजी वर्तमान में ऊपरी छोर के करीब पहुंचकर थम जा रही है। फिर यहां से वो नेक लाइन की तरफ फिसलकर अगले उछाल के लिए सपोर्ट लेता है।

बतातें चलें कि राजेश पालविया एक्सिस सिक्योरिटीज में रिसर्च के वाइस प्रेसिडेंट और टेक्निकल और डेरिविटिव हेड के तौर पर काम कर रहे हैं। फाइनेंशियल सेक्टर का इनको 20 साल से ज्यादा का अनुभव है। राजेश पालविया का मानना है कि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स आगे 35000 का स्तर छूता नजर आ सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर निफ्टी मिडकैप 35000 का अपना पहला लक्ष्य हासिल कर लेता है और उसके ऊपर टिका रहता है तो उसके लिए अगला टारगेट 37000 का होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें