वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में बीएफएसआई (बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं और बीमा), ऑटो (लो बेस के कारण) और फार्मा कंपनियों के नतीजे अच्छे रह सकते हैं। इसके अलावा इस अवधि में खेल आयोजनों, जी20, उपभोक्ता कंपनियों के बढ़ते मीडिया खर्च और राजनीतिक विज्ञापनों के चलते मीडिया कंपनियों के नतीजे भी बेहतर रह सकते हैं। ये बातें मनीकंट्रोल को दिए एक साक्षात्कार में एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिटेल रिसर्च हेड दीपक जसानी ने कही हैं।