Get App

MC Pro Diwali Portfolio 2024: अगली दिवाली तक छप्परफाड़ कमाई के लिए इन 20 स्टॉक्स में करें निवेश

पिछले कई साल से एमसी प्रो का दिवाली पोर्टफोलियो निवेशकों को शानदार रिटर्न देता आ रहा है। दिवाली पोर्टफोलियो 2023 ने निवेशकों को करीब 40 फीसदी रिटर्न दिया है। कुछ शेयरों ने तो 80 फीसदी तक रिटर्न दिए हैं। अब एमसी प्रो का दिवाली पोर्टफोलियो 2024 आ गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 25, 2024 पर 12:41 PM
MC Pro Diwali Portfolio 2024: अगली दिवाली तक छप्परफाड़ कमाई के लिए इन 20 स्टॉक्स में करें निवेश
व्यापक रिसर्च के बाद इस पोर्टफोलियो में 20 शेयरों को चुना गया है।

एमसी प्रो ने दिवाली पोर्टफोलियो 2024 पेश कर दिया है। अगली दिवाली यानी संवत 2081 में छ्प्परफाड़ कमाई के लिए आप इस पोर्टफोलियो के स्टॉक्स पर दांव लगा सकते हैं। एमसी प्रो के दिवाली 2023 पोर्टफोलियो ने निवेशकों को मालामाल किया है। इस पोर्टफोलियो ने निवेशकों को संवत 2081 में 39 फीसदी रिटर्न दिया, जो इस दौरान निफ्टी के रिटर्न से 10 फीसदी से ज्यादा है। इतना ही नहीं, पोर्टफोलियो के कम से कम तीन स्टॉक्स ने तो 80 फीसदी तक रिटर्न दिए। अब बारी है इस दिवाली पर निवेश कर अगली दिवाली तक शानदार कमाई करने का। आप एमसी प्रो के दिवाली पोर्टफोलियो 2024 पर दांव लगा सकते हैं।

एमसी प्रो की इंडिपेंडेंट रिसर्च टीम ने दिवाली 2024 पोर्टफोलियो को खास तौर पर अपने रीडर्स के लिए तैयार किया है। व्यापक रिसर्च के बाद इस पोर्टफोलियो में 20 शेयरों को चुना गया है। इनमें 360 One Wealth, Amber Enterprises, CE Info Systems, Cochin Shipyard, Dabur, HDFC Bank, InterGlobe Aviation, KIMS Hospitals, Landmark Cars, Lemon Tree जैसी कंपनियों के स्टॉक्स शामिल हैं। इनमें से हर कंपनी के स्टॉक के आगे बेहतर प्रदर्शन करने की कुछ न कुछ वजह रिसर्च टीम को दिखी है। उसके बाद ही उन्हें पोर्टफोलियो में शामिल किया गया है।

360 One Wealth

यह सबसे बड़ी नॉन-बैंक वेल्थ मैनेजमेंट कंपनी है। इसने लगातार ग्रोथ दिखाई है। इसमें अमीर निवेशकों को निवेश से जुड़ी सलाह का बड़ा हाथ है। कंपनी की वैल्यूएशन सही लेवल पर है। इसके फाइनेंशियल रेशियो भी अच्छे दिख रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें