एमसी प्रो ने दिवाली पोर्टफोलियो 2024 पेश कर दिया है। अगली दिवाली यानी संवत 2081 में छ्प्परफाड़ कमाई के लिए आप इस पोर्टफोलियो के स्टॉक्स पर दांव लगा सकते हैं। एमसी प्रो के दिवाली 2023 पोर्टफोलियो ने निवेशकों को मालामाल किया है। इस पोर्टफोलियो ने निवेशकों को संवत 2081 में 39 फीसदी रिटर्न दिया, जो इस दौरान निफ्टी के रिटर्न से 10 फीसदी से ज्यादा है। इतना ही नहीं, पोर्टफोलियो के कम से कम तीन स्टॉक्स ने तो 80 फीसदी तक रिटर्न दिए। अब बारी है इस दिवाली पर निवेश कर अगली दिवाली तक शानदार कमाई करने का। आप एमसी प्रो के दिवाली पोर्टफोलियो 2024 पर दांव लगा सकते हैं।
