मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (MCX) ने 3 अक्टूबर को एक नया वेब-बेस्ड कमोडिटी डेरिवेटिव प्लेटफॉर्म (सीडीपी) लॉन्च करने की घोषणा की है। लॉन्चिंग से एक दिन पहले इसका एक मॉक सेशन प्लान किया गया है। इस बारे में MCX ने शेयर बाजारों को सूचित किया है। इस खबर के बाद 28 सितंबर को MCX का शेयर 9 प्रतिशत तक चढ़ गया और इसने 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर क्रिएट किया। पिछले एक महीने में MCX का स्टॉक 18 प्रतिशत उछला है। जारी किए गए सर्कुलर में कंपनी ने कहा कि नया सीडीपी प्लेटफॉर्म सदस्यों और मार्केट पार्टिसिपेंट्स को जोखिम प्रबंधन, कोलैटरल मैनेजमेंट और संबंधित सेवाओं के सेटलमेंट के लिए इंटरफेस उपलब्ध कराएगा। शीघ्र लॉगिन और वेरिफिकेशन की सुविधा के लिए सिस्टम सुबह 6 बजे से लॉग इन करने के लिए उपलब्ध होगा।