Get App

MCX 3 अक्टूबर से ला रहा नया कमोडिटी डेरिवेटिव्स प्लेटफॉर्म, क्या होगी खासियत

कमोडिटी डेरिवेटिव प्लेटफॉर्म के साथ नया वेब पोर्टल (ई-क्लियर) इंटरफेस भी लाइव किया जाएगा। एक साल के महंगे विस्तार के बाद, MCX अपने पूर्व एंकर शेयरधारक 63 मून टेक्नोलॉजीस से अलग होने की भी योजना बना रहा है। पिछले एक महीने में MCX का स्टॉक 18 प्रतिशत उछला है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 28, 2023 पर 1:09 PM
MCX 3 अक्टूबर से ला रहा नया कमोडिटी डेरिवेटिव्स प्लेटफॉर्म, क्या होगी खासियत
बुधवार को MCX शेयर 1935.20 रुपये पर बंद हुआ था।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (MCX) ने 3 अक्टूबर को एक नया वेब-बेस्ड कमोडिटी डेरिवेटिव प्लेटफॉर्म (सीडीपी) लॉन्च करने की घोषणा की है। लॉन्चिंग से एक दिन पहले इसका एक मॉक सेशन प्लान किया गया है। इस बारे में MCX ने शेयर बाजारों को सूचित किया है। इस खबर के बाद 28 सितंबर को MCX का शेयर 9 प्रतिशत तक चढ़ गया और इसने 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर क्रिएट किया। पिछले एक महीने में MCX का स्टॉक 18 प्रतिशत उछला है। जारी किए गए सर्कुलर में कंपनी ने कहा कि नया सीडीपी प्लेटफॉर्म सदस्यों और मार्केट पार्टिसिपेंट्स को जोखिम प्रबंधन, कोलैटरल मैनेजमेंट और संबंधित सेवाओं के सेटलमेंट के लिए इंटरफेस उपलब्ध कराएगा। शीघ्र लॉगिन और वेरिफिकेशन की सुविधा के लिए सिस्टम सुबह 6 बजे से लॉग इन करने के लिए उपलब्ध होगा।

गुरुवार को BSE पर MCX का शेयर बढ़त दर्ज करता हुआ 1974 रुपये पर खुला। इसके बाद देखते ही देखते यह पिछले बंद भाव से करीब 9 प्रतिशत की तेजी दर्शाता हुआ 2103.85 रुपये पर जा पहुंचा। यह स्टॉक का बीएसई पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर है। बुधवार को शेयर 1935.20 रुपये पर बंद हुआ था। NSE पर MCX स्टॉक सुबह 1971 रुपये पर खुला और फिर इसने 52 सप्ताह का उच्च स्तर 2104.15 रुपये छुआ। यह पिछले बंद भाव 1937 रुपये से करीब 9 प्रतिशत ज्यादा है।

मॉक सेशन में मिलेगी एक ID

MCX ने कहा है, 2 अक्टूबर के मॉक सेशन के दौरान यूजर्स, मॉक इनवायरमेंट में उपलब्ध कराई गई अपनी आईडी से लॉग इन कर सकते हैं, जिसे नया सीडीपी लागू होने पर नए सिस्टम में आगे बढ़ाया जाएगा।रिपोर्ट्स के अनुसार, नया फ्रंट-एंड MCX ट्रेड स्टेशन और मेंबर कंट्रोल स्टेशन (MCS) 30 सितंबर से सिक्योर फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल (SFTP) सर्वर पर उपलब्ध होगा। आमतौर पर SFTP सर्वर, सुरक्षा का उच्च स्तर प्रदान करने के लिए शेल एन्क्रिप्शन का इस्तेमाल करता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें