MCX share price : ईरान-इजरायल की टेंशन खत्म होने से बाजार में तेजी की रफ्तार बढ़ी है। गैप-अप के बाद करीब 150 अंकों के उछाल के साथ निफ्टी 25200 के करीब पहुंच गया है। बैंक निफ्टी में भी रौनक है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी मजबूती है। वहीं वोलैटिलिटी इंडेक्स INDIA VIX 3 फीसदी से ज्यादा फिसलकर 13 के करीब पहुंच गया है।