Get App

MCX share price : MCX के शेयर में आज अच्छी तेजी, ब्रोकरेज हाउस ने रेटिंग अपग्रेड के साथ शेयर के टारगेट भी बढ़ाए

MCX share price : MCX के शेयर में आज अच्छी तेजी है। ब्रोकरेज हाउस ने रेटिंग अपग्रेट के साथ शेयर के लक्ष्य बढ़ाए हैं। ब्रोकरेज की बुलिश रिपोर्ट के दम पर MCX करीब 4 फीसदी चढ़कर रिकॉर्ड ऊंचाई पर दिख रहा है। UBS ने इस स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jun 25, 2025 पर 3:03 PM
MCX share price : MCX के शेयर में आज अच्छी तेजी, ब्रोकरेज हाउस ने रेटिंग अपग्रेड के साथ शेयर के टारगेट भी बढ़ाए
MCX पर ब्रोकरेज का नजरिया बुलिश नजर आ रहा है। HDFC और UBS दोनों ने इस स्टॉक को BUY रेटिंग दी है

MCX share price : ईरान-इजरायल की टेंशन खत्म होने से बाजार में तेजी की रफ्तार बढ़ी है। गैप-अप के बाद करीब 150 अंकों के उछाल के साथ निफ्टी 25200 के करीब पहुंच गया है। बैंक निफ्टी में भी रौनक है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी मजबूती है। वहीं वोलैटिलिटी इंडेक्स INDIA VIX 3 फीसदी से ज्यादा फिसलकर 13 के करीब पहुंच गया है।

IT और FMCG शेयरों में आज सबसे अच्छी तेजी देखने को मिल रही है दोनों इंडेक्स करीब एक फीसदी उछले हैं। FMCG शेयरों में नेस्ले और जुबिलेंट फूड 2 फीसदी से ज्यादा चढ़े हैं। साथ ही ऑटो, फार्मा और मेटल में भी खरीदारी है। वहीं डिफेंस शेयरों में लगातार दूसरे दिन भी मुनाफावसूली देखने को मिल रही है।

ब्रोकरेज की बुलिश रिपोर्ट के दम पर MCX करीब 4 फीसदी चढ़कर रिकॉर्ड ऊंचाई पर दिख रहा है। UBS ने इस स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी है। साथ ही इसका टारगेट भी बढ़ाकर 10,000 रुपए कर दिया है। उधर BSE, CDSL और CAMS में भी अच्छी खरीदारी दिख रही है।

MCX पर ब्रोकरेज की राय

सब समाचार

+ और भी पढ़ें