मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) के बोर्ड की मीटिंग आज, 1 अगस्त को हो रही है। इस मीटिंग में बोर्ड अप्रैल-जून 2025 तिमाही के नतीजों के साथ-साथ स्टॉक स्प्लिट के प्रपोजल पर भी चर्चा करेगा। MCX का शेयर अभी तक एक बार भी स्प्लिट नहीं हुआ है। बोर्ड से अगर स्टॉक स्प्लिट का प्रपोजल मंजूर हो जाता है तो फिर इस पर शेयरहोल्डर्स की मंजूरी समेत अन्य जरूरी रेगुलेटरी मंजूरियां ली जाएंगी।