Get App

Medi Assist की स्टॉक मार्केट में शानदार एंट्री, 11.24 प्रीमियम पर लिस्ट हुआ कंपनी का स्टॉक

मेडी असिस्ट ने स्टॉक मार्केट में शानदार एंट्री की है। स्टॉक मार्केट में 23 जनवरी को कंपनी की लिस्टिंग उसके IPO प्राइस के मुकाबले 11.24 पर्सेंट प्रीमियम पर हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में कंपनी का शेयर 460 रुपये पर खुला, जबकि इसका इश्यू प्राइस 418 रुपये था। लिस्टिंग से कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 8 पर्सेंट प्रीमियम पर कारोबार कर रहा था

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 23, 2024 पर 10:50 AM
Medi Assist की स्टॉक मार्केट में शानदार एंट्री, 11.24 प्रीमियम पर लिस्ट हुआ कंपनी का स्टॉक
Medi Assist IPO Listing: लिस्टिंग से पहले कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 8 पर्सेंट प्रीमियम पर कारोबार कर रहा था।

मेडी असिस्ट ( Medi Assist) ने स्टॉक मार्केट में शानदार एंट्री की है। स्टॉक मार्केट में 23 जनवरी को कंपनी की लिस्टिंग उसके IPO प्राइस के मुकाबले 11.24 पर्सेंट प्रीमियम पर हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में कंपनी का शेयर 460 रुपये पर खुला, जबकि इसका इश्यू प्राइस 418 रुपये था।

लिस्टिंग से पहले कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 8 पर्सेंट प्रीमियम पर कारोबार कर रहा था। ग्रे मार्केट ऐसा प्लेटफॉर्म होता है, जहां शेयरों में ट्रेडिंग अलॉटमेंट से पहले शुरू हो जाती है और लिस्टिंग की तारीख तक यह ट्रेडिंग चलती है। लिस्टिंग प्राइस का अंदाजा लगाने के लिए ज्यादातर निवेशक ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) पर नजर रखते हैं।

मेडी असिस्ट का IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) इश्यू है और इसे 16.25 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। कंपनी का इश्यू साइज 1.96 करोड़ था, जबकि कुल 31.87 करोड़ शेयरों के लिए बिडिंग हुई। रिटेल हिस्से की बुकिंग को 3.19 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) ने अपने लिए आवंटित कोटे के मुकाबले 14.85 गुना ज्यादा शेयरों के लिए बिडिंग की। हाई नेट वर्थ इंडिविजुअल्स (HNI) ने अपने लिए आवंटित कोटे के मुकाबले 40.14 गुना शेयरों पर दांव लगाया।

कंपनी का IPO 15 जनवरी को खुला और 17 जनवरी को बंद हो गया। मेडी असिस्ट ने ऑफर फॉर सेल के तहत 2.18 करोड़ शेयरों की बिक्री के लिए 1,171.58 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इसमें एंकर इनवेस्टर्स का हिस्सा भी शामिल है। इश्यू का प्राइस बैंड 397-418 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें