मेडी असिस्ट ( Medi Assist) ने स्टॉक मार्केट में शानदार एंट्री की है। स्टॉक मार्केट में 23 जनवरी को कंपनी की लिस्टिंग उसके IPO प्राइस के मुकाबले 11.24 पर्सेंट प्रीमियम पर हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में कंपनी का शेयर 460 रुपये पर खुला, जबकि इसका इश्यू प्राइस 418 रुपये था।