सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) में की गई एक रेग्युलेटरी फाइलिंग के मुताबिक ई-कॉमर्स स्टार्टअप मीशो ने सॉफ्टबैंक, प्रोसस, एलिवेशन कैपिटल और पीक एक्सवी पार्टनर्स जैसे मौजूदा निवेशकों से 275 मिलियन डॉलर जुटाए हैं। यह पूंजी निवेश मीशो में चल रहे पूंजी निवेश एक बड़े दौर का हिस्सा है। मनीकंट्रोल ने सबसे पहले यह जानकारी दी थी कि शुरुआत में मीशो की योजना बाजार से 30 करोड़ डॉलर जुटाने की थी। लेकिन निवेशकों की बढ़ती रुचि को देखते हुए फंड रेजिंग राउंड की साइज बढ़ाकर 50 -65 करोड़ डॉलर तक की जा सकती है। इसके लिए बातचीत अभी भी जारी है और अंतिम निवेश राशि उचित समय पर तय की जाएगी।
