Get App

मीशो ने पहले राउंड में मौजूदा निवेशकों से 27.5 करोड़ डॉलर जुटाए, और ज्यादा पूंजी जुटाने की तैयारी

यह पूंजी निवेश मीशो में चल रहे पूंजी निवेश एक बड़े दौर का हिस्सा है। कंपनी की योजना निवेशकों से 50 -65 करोड़ डॉलर तक जुटाने की है। मनीकंट्रोल ने पहले भी इस बारे में जनकारी दी थी

MoneyControl Newsअपडेटेड May 11, 2024 पर 4:27 PM
मीशो ने पहले राउंड में मौजूदा निवेशकों से 27.5 करोड़ डॉलर जुटाए, और ज्यादा पूंजी जुटाने की तैयारी
इस निवेश राउंड के लिए मीशो का वैल्यूएशन 3.9 अरब डॉलर किया गया है। ये 2021 में किए गए फंड रेजिंग के समय के 4.9 अरब डॉलर के वैल्युएशन से 20 फीसदी कम है

सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) में की गई एक रेग्युलेटरी फाइलिंग के मुताबिक ई-कॉमर्स स्टार्टअप मीशो ने सॉफ्टबैंक, प्रोसस, एलिवेशन कैपिटल और पीक एक्सवी पार्टनर्स जैसे मौजूदा निवेशकों से 275 मिलियन डॉलर जुटाए हैं। यह पूंजी निवेश मीशो में चल रहे पूंजी निवेश एक बड़े दौर का हिस्सा है। मनीकंट्रोल ने सबसे पहले यह जानकारी दी थी कि शुरुआत में मीशो की योजना बाजार से 30 करोड़ डॉलर जुटाने की थी। लेकिन निवेशकों की बढ़ती रुचि को देखते हुए फंड रेजिंग राउंड की साइज बढ़ाकर 50 -65 करोड़ डॉलर तक की जा सकती है। इसके लिए बातचीत अभी भी जारी है और अंतिम निवेश राशि उचित समय पर तय की जाएगी।

ऋण और इक्विटी मिक्स वाले इस दौर में टाइगर ग्लोबल भी पहली बार मीशो में निवेश करने के लिए वापस आ रहा है। कुल राशि में से, लगभग 30 करोड़ डॉलर के प्राइमरी कैपिटल का इस्तेमाल भारत में आईपीओ से पहले कंपनी के बेस को डेलावेयर से भारत वापस लाने पर लगने वाले करों का भुगतान करने के लिए किया जाएगा।

इस निवेश राउंड के लिए मीशो का वैल्यूएशन 3.9 अरब डॉलर किया गया है। ये 2021 में किए गए फंड रेजिंग के समय के 4.9 अरब डॉलर के वैल्युएशन से 20 फीसदी कम है। वैल्यूएशन में ये कमी फिडेलिटी द्वारा मीशो के वैल्यू को 3 बिलियन तक कम करने के बाद आई है। मीशो ने इस खबर पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें