Get App

Amitabh Bachchan ने इस एक शेयर में लगाए हैं ताबड़तोड़ पैसे, आपके पास है?

Amitabh Bachchan Portfolio: भारतीय सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन फिल्मों के अलावा भी कई फील्ड में सक्रिय हैं। उम्र के 81 पड़ाव पूरा होने के बाद भी वह पूरे दम-खम के साथ मार्केट में मौजूद हैं। वह न सिर्फ फिल्मों में एक्टिंग करते हैं बल्कि उन्होंने कई जगह निवेश भी किया हुआ है। अब अगर स्टॉक मार्केट की बात करें तो उन्होंने एक वायर कंपनी में भारी-भरकम निवेश किया हुआ है

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Dec 19, 2023 पर 10:14 PM
Amitabh Bachchan ने इस एक शेयर में लगाए हैं ताबड़तोड़ पैसे, आपके पास है?
बीएसई पर मौजूद 9 नवंबर 2023 तक के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से DP Wires में Amitabh Bachchan की 1.27 फीसदी हिस्सेदारी है।

Amitabh Bachchan Portfolio: भारतीय सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन फिल्मों के अलावा भी कई फील्ड में सक्रिय हैं। उम्र के 81 पड़ाव पूरा होने के बाद भी वह पूरे दम-खम के साथ मार्केट में मौजूद हैं। वह न सिर्फ फिल्मों में एक्टिंग करते हैं बल्कि उन्होंने कई जगह निवेश भी किया हुआ है। अब अगर स्टॉक मार्केट की बात करें तो उन्होंने एक वायर कंपनी में भारी-भरकम निवेश किया हुआ है। मार्केट के नियमों के मुताबिक लिस्टेड कंपनियों को 1 फीसदी से अधिक शेयरहोल्डिंग वाले शेयरहोल्डर्स का खुलासा करना होता है तो अमिताभ हरिवंश राय बच्चन का डीपी वायर्स (DP Wires) में 1 फीसदी से अधिक निवेश है जिसके चलते कंपनी ने उनके नाम का खुलासा किया है।

कितनी हिस्सेदारी है Amitabh Bachchan की

बीएसई पर मौजूद 9 नवंबर 2023 तक के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से डीपी वायर्स में अमिताभ बच्चन की 1.27 फीसदी हिस्सेदारी है। उनके पास इसके 1,96,556 शेयर हैं। मौजूदा भाव के हिसाब से डीपी वायर्स में उनका निवेश 11.95 करोड़ रुपये का है। इसके शेयर आज बीएसई पर 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ 608 रुपये पर बंद हुए हैं। अमिताभ ने अपनी हिस्सेदारी इस कंपनी में हल्की की है। सितंबर 2023 तिमाही में उनकी हिस्सेदारी 1.47 फीसदी, जून 2023 तिमाही में 2.07 फीसदी, मार्च 2023 तिमाही में 2.45 फीसदी, दिसंबर 2022 में 2.45 फीसदी और सितंबर 2022 में 2.45 फीसदी थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें