Why Metal Stocks: अमेरिका ने रेसिप्रोकल टैरिफ का रेट जारी कर दिया है। इसके चलते आज लगातार दूसरे कारोबारी दिन मार्केट में बिकवाली का भारी दबाव है। मेटल शेयरों की बात करें तो अमेरिकी टैरिफ के चलते इंडस्ट्रियल कमोडिटीज की मांग पर गंभीर असर पड़ने की आशंका को देखते हुए बिकवाली के दबाव से जूझने लगे। हिंडाल्को (Hindalco), नाल्को (Nalco), वेदांता (Vedanta), जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) के शेयर धड़ाम से गिर गए। मेटल्स का बीएसई इंडेक्स BSE Metal शुरुआती कारोबार में आज 4 अप्रैल को 3 फीसदी से अधिक टूट गया। आज लगातार दूसरे कारोबारी दिन इसमें गिरावट आई है। वेदांता के शेयर 5 फीसदी टूटे हैं तो नाल्को, हिंडाल्को और टाटा स्टील के शेयर 4-4 फीसदी टूट गए जबकि जिंदल स्टील एंड पावर के शेयर 3.3 फीसदी फिसल गए।