लगातार 6 दिनों की गिरावट के बाद बाजार में आज रिकवरी का मूड दिख रहा है। निफ्टी में करीब 125 अंकों की तेजी है। बैंक निफ्टी में 450 अंकों से ज्यादा का उछाल देखने को मिल रहा है। मिडकैप और स्मॉल कैप शेयरों में भी रौनक है। सरकारी कंपनियों के शेयरों में रौनक लौटी है। निफ्टी PSE इंडेक्स एक फीसदी से ज्यादा का उछला देखने को मिल रहा है। REC, PFC, CONCOR, HAL और BEL 3 फीसदी तक उछले है। साथ ही फार्मा और कैपिटल गुड्स में भी खरीदारी आई है। हालांकि चीन में मंदी गहराने की वर्ल्ड बैंक की आशंका से मेटल शेयरों की चमक फीकी पड़ गई है। NMDC, टाटा स्टील, JSW STEEL 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ वायदा के टॉप लूजर्स में शामिल हैं।
